BMW India: बीएमडब्ल्यू ने भारत में X3 M40i एसयूवी को लॉन्च कर दिया है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 86.50 लाख रुपये रखी गई है. यह X3 एसयूवी का परफॉर्मेंस वेरिएंट है, जिसमें BMW M340i सेडान वाला पावरट्रेन दिया गया है. यह कार सीबीयू रूट के जरिए भारत आएगी, जो कि सीमित संख्या में उपलब्ध होगी. इस कार की बुकिंग 5 लाख रुपये से की जा सकती है, जिसे काफी पहले ही शुरू किया जा चुका है.
बीएमडब्ल्यू X3 M40i इंटीरियर
बीएमडब्ल्यू X3 M40i में स्टैंडर्ड रूप से M स्पोर्ट पैकेज के साथ आता है और इसमें एम स्पेसिफिक किडनी ग्रिल्स, हेडलाइट्स, विंग मिरर और टेलपाइप्स के साथ-साथ डुअल-टोन, 20-इंच के अलॉय व्हील, विंडो सराउंड, रूफ रेल्स और किडनी ग्रिल पर स्लैट्स को लाल रंग के ब्रेक कैलीपर्स के साथ काले रंग में फिनिश किया गया है. इस कार को ब्रुकलिन ग्रे और ब्लैक सफायर कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है.
बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम40आई इंटीरियर
बीएमडब्ल्यू X3 M40i में ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है, जबकि स्टैंडर्ड X3 में ब्लैक के साथ बेज या ब्राउन के साथ डुअल-टोन ट्रीटमेंट मिलता है. एम स्पोर्ट पैकेज के हिस्से के रूप में, स्टीयरिंग व्हील को एम कलर स्टिचिंग और नीचे एम बैज और एम स्पेसिफिक सीट बेल्ट दिए गए हैं. सेंट्रल कंसोल में भी M बैज़िंग दी है.
फीचर्स
इस कार में 12.3 इंच का टचस्क्रीन है, हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम के साथ बीएमडब्ल्यू के आईड्राइव 7 ऑपरेटिंग सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, ट्रिपल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग और हेड-अप डिस्प्ले दिया गया है.
पावरट्रेन
X3 M40i में एक 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 360hp की पॉवर जेनरेट करता है. जो कि M340i से 14hp कम है. यह इंजन 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. फोर व्हील ड्राइव के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है. यह कार 4.9 सेकंड में 0-100kph की स्पीड पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 250 kph है. इसमें एडेप्टिव सस्पेंशन, वेरिएबल स्पोर्ट स्टीयरिंग, परफॉरमेंस कंट्रोल के साथ डिफरेंशियल (डिफरेंशियल लॉक) और एम स्पोर्ट ब्रेक जैसे एम-स्पेसिफिक परफॉर्मेंस बिट्स भी दिए गए हैं.
किससे होगा मुकाबला
बीएमडब्ल्यू X3 M40i का कोई सीधा मुकाबला नहीं है, लेकिन परफॉर्मेंस के लिहाज से इसका मुकाबला पोर्श मैकन S से होगा. जिसमें 2.9-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन मिलता है. जो 380 hp की पॉवर और 520 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. Macan S केवल 4.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 259 किमी प्रति घंटा है. हालांकि इसकी कीमत बीएमडब्ल्यू से ज्यादा है.
यह भी पढ़ें :- एमजी लाने वाली है कई नई कारें, इलेक्ट्रिक मॉडल्स भी होंगे शामिल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI