BMW X7: जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने देश में अपनी X7 कार का फेसलिफ़्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है. इस कार में थ्री रो सेटअप के साथ एक रीप्रोफाइल फ्रंट एंड दिया गया है. साथ ही इसके इंजन और केबिन को भी अपडेट किया गया है. इस कार के बाजार में दो वैरिएंट्स आए हैं. जिसमें xDrive40i पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 1.22 करोड़ रुपये और  xDrive40d डीजल वेरिएंट की कीमत 1.25 करोड़ रुपये रखी गई है. 


बीएमडब्ल्यू X7 फेसलिफ्ट पावरट्रेन


बीएमडब्ल्यू X7 xDrive40i और xDrive40d में क्रमशः 3.0-लीटर, इनलाइन-छह-सिलेंडर पेट्रोल और 3.0-लीटर, इनलाइन-6-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से लैस है. पेट्रोल इंजन कुल 381 hp और 520 Nm का आउटपुट जेनरेट करता है. इस पेट्रोल इंजन के साथ यह लग्ज़री SUV मात्र 5.8 सेकंड में 0-100kph की स्पीड हासिल कर सकती है. वहीं माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक से लैस xDrive40d डीजल इंजन के साथ 340hp और 700Nm का आउटपुट मिलता है, जो इसके मौजूदा मॉडल से 75 hp और 80 Nm ज्यादा है. इस इंजन के साथ यह कार मात्र 5.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर सकता है. इन दोनों ही इंजनों में एक्सड्राइव ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है. 


बीएमडब्ल्यू एक्स7 फेसलिफ्ट लुक 


फेसलिफ़्टेड X7 में रीडिजाइंड फ्रंट एंड दिया गया है जिसमें स्प्लिट-एलईडी हेडलाइट सेट-अप और किडनी ग्रिल के अंदर एक कैस्केड लाइटिंग एलिमेंट दिया गया है. इस नए डिजाइन स्टाइल को नई इलेक्ट्रिक आई7 सेडान और 7 सीरीज में भी देखा गया है. इसमें बोनट लाइन के पास एलईडी डीआरएल, रीप्रोफाइल एलईडी टेल-लाइट, आगे और पीछे के बंपर पर सिल्वर ट्रिम और 20 इंच के अलॉय व्हील सहित क्रोम स्ट्रिप भी दिया गया है. 


बीएमडब्ल्यू एक्स7 फेसलिफ्ट इंटीरियर और फीचर्स


BMW X7 फेसलिफ्ट के इंटीरियर में भी काफी बदलाव देखने को मिलते हैं. अब इसमें नैरो एयर वेंट्स और री डिजाइंड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नई  कर्व्ड इंफोटेनमेंट स्क्रीन, iDrive 8 सॉफ़्टवेयर पर चलने वाला 14.9-इंच का टचस्क्रीन, वॉयस असिस्टेंट सिस्टम,  हेड-अप डिस्प्ले, 14-कलर एम्बिएंट लाइट बार, फोर-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट्स और अपडेटेड ADAS तकनीक को भी शामिल किया गया है. 


किससे होगी टक्कर?  


बीएमडब्ल्यू एक्स7 फेसलिफ्ट देश में भारत मर्सिडीज बेंज जीएलएस को टक्कर देगी, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.19 करोड़ रुपये से 1.21 करोड़ रुपये के बीच है. साथ ही इसका मुकाबला वोल्वो एक्ससी90 से भी होगा, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 96.50 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :- जिम्नी ने पांचवें दिन ही पार किया 5,000 यूनिट्स की बुकिंग का आंकड़ा, जानें कैसे कर सकते हैं बुक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI