BMW XM Price and Features: लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने देश में अपनी नई फ्लैगशिप SUV XM को लॉन्च कर दिया है. इस नई कार को कंपनी ने सितंबर 2022 में पेश किया था. इस कार की भारत में एक्स शोरूम कीमत 2.60 करोड़ रुपये है. यह कार एक पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड तकनीक से लैस है. यह पहली M ब्रैंड SUV होगी जिसे प्लग-इन हाइब्रिड तकनीक के साथ बाजार में उतारा गया है. बीएमडब्ल्यू इस नई कार की डिलीवरी अगले साल मई में शुरू करेगी.  


कैसा है पावरट्रेन?


BMW XM में एक बेहद पॉवरफुल 4.4-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 653 bhp की मैक्सिमम पावर और 800 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. यह इंजन सभी पहियों को पॉवर देता है. साथ ही इसमें 25.7 kWh के बैटरी पैक की क्षमता वाला प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम भी दिया गया है.  


EV मोड पर भी चल सकती है यह कार


यह कार पूरी तरह से एक ईवी की तरह भी चलाई जा सकती है. जिसमें यह 88 km की रेंज देने में सक्षम है. इसकी बैटरी को चार्ज करने के लिए एक 7.4 kW का एसी फास्ट चार्जर दिया गया है. यह कार 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में मात्र 4.3 सेकंड का समय लेती है. यह कार 140 km प्रति घंटे की अधिकतम रफ़्तार से चल सकती है. 


फीचर्स 


इस लक्ज़री एसयूवी में 23 इंच के अलॉय व्हील, गोल्ड एक्सेंट के साथ बड़ा किडनी ग्रिल, वर्टिकल स्टाइल एग्जॉस्ट और स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया गया है. वहीं अगर फीचर्स को देखें तो इसमें 14.9 इंच का टचस्क्रीन, हरमन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, चार-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ADAS टेक्नोलॉजी और एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 


किससे होगी टक्कर?


बीएमडब्ल्यू की यह नई कार भारतीय बाजार में लैंबोर्गिनी उरूस से टक्कर लेगी. इस कार में एक 4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन मिलता है, जो 650 PS की पॉवर और 850 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. यह कार 305 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है.


यह भी पढ़ें :- इन कार और बाइक पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट ऑफर, जल्दी उठाएं मौके का फायदा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI