बाइक और कार पर मचाई धूम तो डंडों से होगी खातिरदारी! पुलिस के इस कैमरे से कोई नहीं बच पाएगा
Traffic Police Body Worn Camera: ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने एक नया कदम उठाया है. अब ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों और जवानों की वर्दी पर कैमरे लगाए गए हैं.
Body Worn Camera: ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सड़कों पर अब सीसीटीवी के जरिए निगरानी और चालान के बाद पुलिस की तरफ से बड़ा कदम उठाया गया है. ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों से लेकर जवानों तक, सबके वर्दी पर कैमरा लग गया है. इन कैमरों का काम ट्रैफिक पुलिस और वाहन चालकों पर नजर रखना है.
दरअसल, ये कदम पटना पुलिस की तरफ से उठाया गया है ताकि ट्रैफिक पुलिस और वाहन चालकों पर नजर रखी जा सके. इस कैमरे का कंट्रोल सीधे बिहार पुलिस मुख्यालय के पास होगा और सभी ट्रैफिक पुलिस के जवानों को ड्यूटी के दौरान वर्दी पर ये कैमरा लगाना होगा.
कैसे काम करता है ये कैमरा?
इस कैमरे को बॉडी वॉर्न कैमरा कहा जाता है, जो कि एक छोटा सा उपकरण है. इसे आसानी से वर्दी पर लगाया जा सकता है. कैमरे में लगा लेंस सभी दिशाओं में घूम सकता है और इसकी क्षमता के अनुसार, डेटा को 15 दिनों तक स्टोर किया जा सकता है. ड्यूटी के दौरान यह हमेशा ऑन रहता है. बड़ी बात यह है कि फुटेज के साथ छेड़छाड़ करना संभंव नहीं होगा.
ट्रैफिक पुलिस और वाहन चालक की बातें होंगी रिकॉर्ड
ग्राउंड पर ड्यूटी कर रहे जवान और आम जनता के बीच के बातचीत को रिकॉर्ड करता है साथ ही वीडियो को भी कैप्चर करते रहता है. ये कैमरा ट्रैफिक पुलिस के जवान और वाहन चालक दोनों की पोल खोल सकता है. कार्रवाई के दौरान चालक और पुलिस के बीच जो भी बातचीत हो रही होगी, उसका ऑडियो और वीडियो दोनों रिकॉर्ड हो जाता है. इस तरह दोनों के बीच अगर कोई विवाद होता है तो सीधे-सीधे एक सबूत पुलिस के पास होगा ताकि कोई भी चालाकी ना कर पाए.
यह भी पढ़ें:-
सड़क पर दौड़ाएं या समंदर में डुबोएं! खूब वाहवाही लूट रहा ये वाटरप्रूफ इलेक्ट्रिक स्कूटर