Mahindra Bolero: महिंद्रा, देश में सबसे ज्यादा एसयूवी कारों के लाइनअप के साथ मौजूद है, जिसमें से उसके कई मॉडल्स बहुत अधिक लोकप्रिय हैं. महिंद्रा स्कॉर्पियो को लोग बहुत अधिक पसंद करते हैं, लेकिन कंपनी की बोलेरो की भी देश में खूब बिक्री होती है. पिछले फाइनेंशियल ईयर में बोलेरो कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही. यानि साल 2022- 23 में इस एसयूवी की 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई. इसकी लगभग दस हजार यूनिट्स की हर महीने बिक्री होती है. कंपनी ने इसे साल 2000 में लांच किया था, तब से लेकर अब इसके 14 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है. इसे शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में पसंद किया जाता है. यह 7 सीटर एसयूवी 10 लाख रुपये से कम की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. 


इंजन


बोलेरो में पावरट्रेन के तौर पर एक 1.5-लीटर mHawk75 डीजल इंजन मिलता है. जो 3,600rpm पर 75bhp की पॉवर और 1,600-2,200rpm पर 210Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का एकमात्र विकल्प मिलता है. इसमें काफी स्मूद गियर शिफ्टिंग मिलती है.  


मिलते हैं फीचर्स


महिंद्रा बोलेरो फेसलिफ्ट में फीचर्स के तौर पर, फ्यूल कंप्लीशन, सेंट्रल लॉकिंग, कीलेस एंट्री, एक 12V चार्जिंग पोर्ट, गियर इंडिकेटर, ड्राइवर इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल क्लॉक, डोर अलर्ट, नया बम्पर, पावर विंडोज़, नयी ग्रिल, नये हेडलैंप, फैब्रिक सीट्स, रियर वॉशर और वाइपर, और फॉग लैंप समेत अन्य फीचर्स मिलते हैं.


कीमत और वेरिएंट्स


महिंद्रा बोलेरो की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 9.78 लाख रुपये से 10.79 लाख रुपये  के बीच है. यह B4, B6 और B6(O) जैसे तीन वेरिएंट्स में मौजूद है. इसमें अधिक स्पेस होने के साथ 3 लोग आसानी से सफर कर सकते हैं .


यह भी पढ़ें :- टाटा की इन कारों की खरीद पर कर सकते हैं तगड़ी बचत, जल्दी उठाएं मौके का फायदा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI