Saif Ali Khan Car Collection: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बीती रात (15 जनवरी 2025) चाकू से हमला किया गया, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. सैफ अली खान का लग्जरी लाइफस्टाइल किसी से छिपा नहीं है.


नवाबों की जिंदगी जीने वाले सैफ के पास लग्जरी गाड़ियों का काफिला है, जिसमें करोड़ों की कारें शामिल हैं. सैफ अली खान के पास Mercedes-Benz S क्लास, Audi Q7,  लैंड लोवर डिफेंडर और रेंज रोवर जैसी लग्जरी कारें हैं. 


मर्सिडीज से लेकर मस्टैंग तक गैराज में शामिल


पहली कार Mercedes-Benz S Class है, जोकि कंपनी की सबसे पॉपुलर और प्रीमियम कार के रूप में जानी जाती है. इस कार की कीमत की बात की जाए तो यह मर्सिडीज कार 1 करोड़ 79 लाख रुपये से शुरू होकर 1 करोड़ 90 लाख रुपये तक जाती है. इसके अलावा सैफ अली खान के पास फोर्ड मस्टैंग भी है. यह शेल्बी जीटी500 मॉडल है, जिसकी कीमत करीब 74 लाख 61 हजार रुपये है. फोर्ड की यह कार 7.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है. 


लैंड रोवर डिफेंडर और रेंज रोवर भी मौजूद


सैफ अली खान के कार कलेक्शन में रेंज रोवर वोग और विंटेड लैंड रोवर डिफेंडर भी है. दोनों ही कारें बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बीच अच्छी-खासी पॉपुलेरिटी रखती हैं. विंटेज लैंड रोवर डिफेंडर को रफ एंड टफ डिजाइन और उसकी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. इसके अलावा सैफ के पास लेक्सस एलएक्स 470 कार भी है, जिसमें अक्सर सैफ अली खान सवारी करते हुए भी देखे गए हैं. 


लैंड रोवर डिफेंडर 110 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1 करोड़ 36 लाख रुपये है. हालांकि सैफ अली खान की यह डिफेंडर विंटेज है, जिसकी कीमत ज्यादा होने की उम्मीद है. 


सैफ अली खान की Audi Q7 की क्या है कीमत? 


बॉलीवुड एक्टर सैफ के पास Audi Q7 भी है. भारत में इस कार की कीमत की बात की जाए तो यह 88 लाख 70 हजार रुपये से शुरू होती है. इसके Q7 Bold Editon की कीमत 1 करोड़ 13 लाख रुपये है. 


यह भी पढ़ें:-


Skoda की नई नवेली Kylaq ने जीता सबका दिल! क्रैश टेस्ट में हासिल की 5-स्टार रेटिंग 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI