Sunil Shetty: बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने खरीदी एमजी कॉमेट, कैप्शन में लिखा ‘लव इट’
सुनील शेट्टी का एमजी कॉमेट ईवी को अपनाना ऑटोमोटिव के क्षेत्र में पर्यावरण के प्रति उनकी जागरूकता और इसे अपनाने के संदेश को भी बढ़ाता है.
![Sunil Shetty: बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने खरीदी एमजी कॉमेट, कैप्शन में लिखा ‘लव इट’ Bollywood actor Sunil Shetty buyed a MG Comet EV Sunil Shetty: बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने खरीदी एमजी कॉमेट, कैप्शन में लिखा ‘लव इट’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/25/aa6f0ddb40bcfb789f729b03f387ae5a1703491546289456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MG Comet EV: बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, एमजी कॉमेट ईवी को खरीदा है, की एक रोमांचक घोषणा के साथ सोशल मीडिया पर हलचल मचा दिया. अपने उत्साह को व्यक्त करते हुए शेट्टी ने नई कॉमेट ईवी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में लिखा है, “माय फर्स्ट ईवी एमजी कॉमेट…लव इट!!” स्टाइल, स्टेबिलिटी और नई तकनीकों के मिश्रण के साथ यह कार आम लोगों के साथ सुनील शेट्टी जैसे जाने माने सेलिब्रिटीज का भी ध्यान आकर्षित कर रही है.
कैसी है एमजी कॉमेट ईवी
7.98 लाख रुपये से 10.63 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के साथ एमजी कॉमेट ईवी न केवल वैल्यू फॉर मनी पैकेज है, बल्कि स्पेसिफिकेशन और वारंटी के मामले में भी यह बहुत बेहतर है. 8 साल या 1,20,000 किमी की बैटरी वारंटी के दावे के साथ यह यूजर्स में विश्वास पैदा करता है. कॉमेट ईवी के लिए कंपनी एक्सटेंडेड वारंटी और सर्विस पैकेज के लिए 80 से ज्यादा ऑप्शन देती है. जिसकी शुरुआत मात्र 5,000 रुपये से होती है. इसके अलावा, एमजी एक बाय बैक प्रोग्राम देती है, जो ग्राहकों को 3 साल के बाद मूल एक्स-शोरूम प्राइस का 60% बायबैक मिलता है.
View this post on Instagram
सेफ्टी और फीचर्स
कॉमेट ईवी के साथ सेफ्टी एक प्राथमिकता बनी हुई है, जो ज्यादा सुरक्षा के लिए 17 हॉट स्टैम्पिंग पैनलों से लैस हाई क्वालिटी बॉडी शेल के साथ आती है. सेफ्टी फीचर्स में डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस + ईबीडी, रियर पार्किंग कैमरा सेंसर और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट शामिल हैं. साथ ही इसका आई-स्मार्ट सिस्टम, 55 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स और 100+ वॉयस कमांड के साथ आता है, जिसे 10.25” हेड यूनिट और फ्लोटिंग ट्विन डिजिटल क्लस्टर डिस्प्ले के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है.
सुनील शेट्टी की पर्यावरण के प्रति जागरूकता
सुनील शेट्टी का एमजी कॉमेट ईवी को अपनाना ऑटोमोटिव के क्षेत्र में पर्यावरण के प्रति उनकी जागरूकता और इसे अपनाने के संदेश को भी बढ़ाता है.
यह भी पढ़ें :- अगले साल बाजार में आएंगी 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली ये कारें, कौन सी खरीदेंगे आप?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)