20 मिनट में चार्ज हो जाएगी ये 500 km रेंज देने वाली EV, इस बॉलीवुड डायरेक्टर ने खरीदी
Mahindra XEV 9e Electric SUV: महिंद्रा की शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 21 लाख 90 हजार रुपये से शुरू होकर 30 लाख 50 हजार (एक्स-शोरूम रुपये) तक जाती है. ये कार अंदर से XUV700 की तरह लगती है.

Anurag Kashyap Takes Delivery of New Mahindra XEV 9e: बॉलीवुड के डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने हाल ही में अपनी नई Mahindra XEV 9e की डिलीवरी ली है. महाराष्ट्र के ठाणे में की गई यह एक ऑल-इलेक्ट्रिक कूपे SUV है. इस शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 21 लाख 90 हजार रुपये से शुरू होकर 30 लाख 50 हजार (एक्स-शोरूम) तक जाती है. आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं.
अनुराग कश्यप पहले से ही एक महिंद्रा XUV500 (Mahindra XUV500) के मालिक हैं, लेकिन उनकी नई SUV महिंद्रा XEV 9e कंपनी के Born-Electric INGLO प्लेटफॉर्म बेस्ड है.
Mahindra XEV 9e के बैटरी पैक और पावर
महिंद्रा XEV 9e दो बैटरी पैक के ऑप्शन के साथ आती है- 59 kWh और 79 kWh. इस गाड़ी में मिल रहे 79 kWh के बैटरी पैक से 656 किलोमीटर की रेंज मिलती है. इस कार में लगी मोटर से 284 bhp की पावर मिलती है. ये ईवी 6.8 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. ये कार अपने डिजाइन और साइज की वजह से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच सकती है. ये कार स्लोपिंग-कूप डिजाइन के साथ आई है.
Mahindra XEV 9e का इंटीरियर
महिंद्रा XEV 9e के इंटीरियर की बात करें तो ये कार अंदर से XUV700 की तरह लगती है. इस गाड़ी में नया स्टीयरिंग व्हील लगाया गया है. इस गाड़ी में 19-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हैं. ब्लैंक्ड ऑफ ग्रिल और फ्लश डोर हैंडल्स का भी इस कार में इस्तेमाल किया गया है. इस कार में तीन स्क्रीन दी गई हैं, जिसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक सेंट्रल टचस्क्रीन और एक पैसेंजर टचस्क्रीन शामिल है. इस गाड़ी में दी गई ये पैसेंजर टचस्क्रीन ज्यादातर लग्जरी कारों में दी जाती है, जो कि गाड़ी में बैठने वाले लोगों के एंटकटेनमेंट के लिए होती है.
महिंद्रा XEV 9e एक फास्ट कार है. ये गाड़ी लोअर रेंज मोड में भी स्मूथ और बेहकर परफॉर्मेंस देती है. अगर आप इस कार को फास्टर मोड में चलाते हैं तो इस कार की पावर आपको किसी एडवेंचर की तरह लगेगी. इसकी लॉन्चिंग के साथ ही ये कार सबसे तेज दौड़ने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है.
यह भी पढ़ें:-
Mahindra XUV700 पर घट गए दाम, कई हजार रुपये सस्ती हो गई महिंद्रा की ये पॉपुलर SUV
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

