Mercedes-Benz EQS: 2 करोड़ की इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार पर आया बॉलीवुड सिंगर शान का दिल, खूबियां जान आप भी बोलेंगे वाह भाई वाह!
मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस से मुकाबला करने के लिए घरेलू बाजार में अभी तक कोई सीधा राइवल नहीं है. हालांकि पोर्शे टायसन और ऑडी ई-ट्रॉन जीटी जैसी स्पोर्टी इलेक्ट्रिक सेडान पर भी विचार किया जा सकता है.
Mercedes benz EQS: मुंबई नगरीय के पॉपुलर सिंगर शान मुखर्जी ने हाल ही में एक बिल्कुल नई EQS लग्जरी सेडान खरीदी है. स्टैंडर्ड मर्सडीज ईक्यूएस की कीमत 1.62 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम है, जबकि एएमजी-स्पेक ईक्यूएस की कीमत 2.45 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम है.
कार को देखते हुए लगता है कि, शान ने अपनी कार के लिए सोडालाइट ब्लू - मेटालिक पेंट स्कीम ऑप्शन चुना है. हालांकि यह एएमजी-स्पेक मॉडल नहीं है, क्योंकि इसमें वर्टिकल स्लैट्स के उलट, स्टार-जुड़ी हुई ग्रिल देख सकते हैं. इसके बम्पर और विंडो लाइन पर क्रोम एलिमेंट कंट्रास्ट दिया गया है. इंटीरियर स्पष्ट रूप से नहीं देखा जा सकता है, लेकिन नेवा ग्रे चमड़े की सीटें देखी जा सकती है, जो संभवतः बलाओ ब्राउन अपहोल्स्ट्री कलर के साथ जोड़ी जा सकती है.
चाहे इसे किसी भी थीम में ख़रीदा गया हो, लेकिन ईक्यूएस का केबिन अपने प्रीमियम मेटेरियल और बोनट की चौड़ाई तक फैली डिजिटल स्क्रीन के साथ शानदार है. इसके अलावा बर्मेस्टर 3डी साउंड सिस्टम पर अपनी कुछ पुरानी धुनों का लुत्फ़ लिया जा सकता है.
स्पेक्स की बात करें तो, EQS 580 4Matic 107.8 kWh बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है जो 523 PS और 855 Nm के ओवरआल आउटपुट जेनरेट करने के साथ साथ, डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप को चार्ज भी कर देता है. इसके लिए 693 किमी तक की WLTP रेंज का दावा किया जाता है. इसके अलावा 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ने में 4.3 सेकंड का टाइम लेती है.
मर्सडीज-बेंज ईक्यूएस से मुकाबला करने के लिए घरेलू बाजार में अभी तक कोई सीधा राइवल नहीं है. हालांकि पोर्शे टायसन और ऑडी ई-ट्रॉन जीटी जैसी स्पोर्टी इलेक्ट्रिक सेडान पर भी विचार किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें-