दिल्ली में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) के लिए एक बुकिंग एक नवंबर से शुरू होने जा रही है और सात नवंबर से नंबर प्लेट लगाने का काम शुरू किया जाएगा. HSRP की होम डिलीवरी भी शुरू करने की प्लानिंग भी है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंगलवार को एक मीटिंग बुलाकर इस बारे में काम शुरू करने के लिए कहा. साथ ही सरकार ने नंबर प्लेट लगवाने के सेंटर भी बढ़ाकर 600 से ज्यादा कर दिए हैं.


अप्लाई करने पर आएगा मैसेज
इसके लिए कंपनियों को ऑर्डर दिए गए हैं कि नंबर प्लेट के लिए अप्लाई करने वाले वाहन मालिकों को एसएमएस के जरिए उनके स्टेट्स की जानकारी दी जाए. इसके तहत जैसे ही गाड़ी का मालिक एचएसआरपी के लिए ऑनलाइन अप्लाई करेगा तो उसके पास एक मैसेज आएगा कि कौन कर्मचारी घर पर नंबर प्लेट लगाने के लिए आएगा. इसके अलावा एप्लीकेंट को इसकी भी जानकारी दी जाएगी कि कंपनी का कर्मचारी अभी कहां है और कब तक उनके घर पहुंचेगा आएग.


नहीं करने होंगे डॉक्यूमेंट्स अपलोड
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) और कलर कोडेड स्टिकर के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस को काफी आसान किया है. ऑनलाइन पोर्टल पर अब किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट्स अपलोड नहीं करने होंगे. वहीं अब एचएसआरपी और कलर कोडेड स्टिकर के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पर आपको सिर्फ गाड़ी का इंजन नंबर और चेसिस नंबर भरना होगा.


ये भी पढ़ें


नई Hyundai i20 भारत में 5 नवंबर को होगी लॉन्च, बुकिंग हुई शुरू

चार साल से बड़े बच्चों के लिए भी हेलमेट अनिवार्य, नहीं पहनने पर सस्पेंड हो जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI