Citroen C5 Aircross की आज से शुरू होगी बुकिंग, जानें कितनी होगी कार की कीमत
Citroen भारत में अपने शोरूम La Maison कॉन्सेप्ट पर खोल रही है. कंपनी ने अपना पहला शोरूम अहमदाबाद में खोला है. सिट्रोन की ये भारत में पहली कार है.
![Citroen C5 Aircross की आज से शुरू होगी बुकिंग, जानें कितनी होगी कार की कीमत Booking of the Citroen C5 Aircross will begin today, know how much the price of the car will be Citroen C5 Aircross की आज से शुरू होगी बुकिंग, जानें कितनी होगी कार की कीमत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/04170920/pjimage-84.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फ्रांस की ऑटो कंपनी Citroen ने अपनी पहली कार C5 Aircross से पिछले महीने पर्दा उठाया था. वहीं आज से कंपनी इस कार की बुकिंग शुरू होने जा रही है. हालांकि अभी कंपनी ने इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि इस कार की कीमत 25 लाख के आस-पास हो सकती है. इस कार की खासियत ये है कि इसकी कीमत को कम करने के लिए इसमें करीब 90 प्रतिशत लोकल कंपोनेंट्स का यूज किया गया है. ये हैं फीचर्स Citroen C5 Aircross 8 इंच का टच स्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम से लैस होगी, जो ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ आएगा. कार में डुअल टोन डैशबोर्ड फिनिश मिल सकता है. ये इस कार को स्पोर्टी लुक देता है. साथ ही इसमें पैनारोमिक सनरूफ, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ग्रिप कंट्रोल सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, डुअल टोन 18-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील, ड्राइवर सीट मसाजर जैसे फीचर्स लेटेस्ट फीचर्स मिल सकते हैं. दमदार है इंजन Citroen C5 Aircross में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया जा सकता है, जो कि 177 बीएचपी की पॉवर और 400 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. दावा किया गया है कि ये कार जबरदस्त माइलेज देगी. ये एक लीटर फ्यूल में 18.6 किमी तक की रेंज देगी. कार में 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है. La Maison कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है शोरूम Citroen भारत में अपने शोरूम La Maison कॉन्सेप्ट पर खोल रही है. कंपनी ने अपना पहला शोरूम अहमदाबाद में खोला है और कंपनी मार्च तक दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम, कोलकाता, चेन्नई और बैंगलूरू में भी अपने La Maison शोरूम खोलेगी. कंपनी की इस पहली एसयूवी का प्रोडक्शन तमिलनाडु के थिरूवेल्लूर स्थित प्लांट में शुरु किया गया है. इस कार का मुकाबला भारतीय बाजार में जीप कंपास और हुंडई ह्यूसन से होगा.
ये भी पढ़ें
अगले महीने बाजार में धूम मचाने आ रही हैं ये लग्जरी कारें, जानिए कीमत और फीचर्स इलेक्ट्रिक कार से जुड़े 5 मिथक, जो लोगों को E-Car खरीदने से रोकते हैं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)