New Tata Safari की आज से बुकिंग शुरू, Hyundai Creta से होगा Safari का मुकाबला
Tata ने अपनी नई और दमदार टाटा सफारी की बुकिंग आज से शुरु कर दी है. इस कार को 22 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. टाटा ने 6 वेरिएंट में नई 2021 Tata Safari को लॉन्च करने की योजना बनाई है.
![New Tata Safari की आज से बुकिंग शुरू, Hyundai Creta से होगा Safari का मुकाबला Booking of the new Tata Safari starts today, the Hyundai Creta will compete with new Safari New Tata Safari की आज से बुकिंग शुरू, Hyundai Creta से होगा Safari का मुकाबला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/15171654/Tata-Safari.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tata Motors ने अपनी दमदार कार नई टाटा सफारी की बुकिंग आज से शुरु कर दी है. इस कार का मार्केट में काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. 22 फरवरी को कार को लॉन्च किया जाएगा. टाटा की सफारी भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार है. नई सफारी ओमेगा आर्किटेक्चर पर बेस्ड है. जिसे इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर डेवलप किया गया है. कंपनी ने इसका इस्तेमाल टाटा हैरियर में भी किया है. नई टाटा सफारी के बारे में पूरी जानकारी सामने आ चुकी है हालांकि कीमत का खुलासा कार लॉन्च के वक्त ही किया जाएगा. टाटा नई सफारी के 6 वेरिएंट लॉन्च करेगी जिसमें XE, XM, XT, XT +, XZ और XZ + शामिल हैं. आइये जानते हैं इसके खास फीचर्स के बारे में.
New Tata Safari का इंजन- नई सफारी में Kryotec 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. ये इंजन 170PS की मैक्सिमम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड MT या 6-स्पीड AT टॉर्क कन्वर्टर से जोड़ सकते हैं. कार में 3 अलग-अलग ड्राइव मोड दिए हैं जिनमें- इको, सिटी और स्पोर्ट मोड शामिल हैं. कार में नॉर्मल, वेट और रफ टेरेन रिस्पॉन्स मोड भी दिए गए हैं.
Tata Safari 2021 के फीचर्स- कार के फीचर्स की बात करें तो नई टाटा सफारी में LED DRLs, LED टेल लैम्प्स, ट्विन एग्जॉस्ट, स्टेप्ड रूफ, रियर स्पॉइलर और 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. नई कार में क्रोम ग्रिल, ज़ेनॉन HID प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे खास एक्सटीरियर फीचर्स होंगे. इंटीरियर में ऑयस्टर व्हाइट कलर स्कीम पर बेस्ड केबिन है. जिसमें ऐश वुड-थीम वाला डैशबोर्ड कार को प्रीमियम लुक देता है. इसके अलावा 8.8 इंच का फ्लोटिंग आइलैंड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच डिस्प्ले वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9-स्पीकर जेबीएल म्यूजिक सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 वे पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कार में सेफ्टी के लिहाज से 6 एयरबैग सेटअप, आल 4 डिस्क ब्रेक और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा मूड लाइटिंग, ऑटो-डिमिंग IRVM और सनरूफ जैसे स्पेशल फीचर्स भी हैं.
Tata Safari 2021 का मुकाबला- टाटा सफारी की मार्केट में दमदार पहचान है लेकिन इस सेगमेंट में अब कई ऐसी शानदार कार आ रही हैं, जो टाटा सफारी को कड़ी टक्कर दे सकती हैं. नई टाटा सफारी को Hyundai की मोस्ट डिमांडिंग कार Creta से होगा. नई जनरेशन क्रेटा के एक्सीटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं. इसमें 3D कास्कैडिंग ग्रिल, बड़े LED हेडलैंप्स, नया स्पिल्ट LED डेटाइम रनिंग लैंप्स के अलावा 17 इंच के डायमंड कट वाला एलॉय व्हील्स भी दिया गया है. इंटीरियर में 10.25 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले, 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टवॉच एप की कनेक्टिविटी, पैनोरामिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें और इलेक्ट्रकि पार्किंग ब्रेक जैसी सुविधाएं हैं. इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल, 1.5 लीटर का VGT डीजल और 1.4 लीटर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन मिलेगा. Creta की कीमत 11.12 लाख से 20.38 लाख के बीच है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)