Hyundai Alcazar Booking Open: Hyundai इंडिया ने SUV सेग्मेंट में अपनी बहुप्रतिक्षित कार Alcazar की बुकिंग शुरू कार दी है. ये SUV कार अगले 10 दिन के अंदर लॉन्च होगी. कार की बुकिंग के लिए एडवांस पेमेंट के तौर पर ग्राहक को 25,000 रुपये जमा करने होंगे. Alcazar भारत में Hyundai की पहली थ्री-रो (7 सीटर) SUV है. ये कार 6 और 7-सीट केबिन के विकल्प में उपलब्ध होगी और इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन विकल्प के साथ-साथ एक नया 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन होगा. Alcazar को Creta की तरह ही बनाया गया है लेकिन दोनों में सिर्फ नाम का ही नहीं बल्कि फीचर में भी बहुत ज्यादा फर्क है. 






Alcazar के स्टैंडर्ड वैरिएंट को आप 6 और 7-सीट के फ़ॉर्म में खरीद सकते हैं. इसमें कैप्टन सीट्स (6 सीट) वर्जन लक्जरी के मामलें में सबसे आगे होगा. इसकी सेकंड-रो में वन टच टीप और टंबल सीट दी गयी हैं. इस कार में टॉप एंड को थोड़ा छोटा रखा गया है ताकि अंदर 6 या 6 शीटर के एडजस्टमेंट को बेहतर बनाया जा सके. 6 शीटर के लिए सेकेंड रो में कई अलग फीचर जोड़ें गए हैं. इस भाग में कप होल्डर और वायरलेस चार्जिंग के फीचर को एड किया गया है. 


ये है इस कार के अन्य फीचर्स 


इसके अलावा इसमें साइड फुटस्टेप, रीयर विंडो सनशेड और स्लाइडिंग सनवाइजर भी दिया गया है. इसके panoramic सनरूफ को आप वॉइस से कंट्रोल कर सकते हैं. साथ ही इसमें AC वेंट और Bose 8 speaker का शानदार साउंड सिस्टम दिया गया है. इसके इंटीरियर में भी लाइटिंग की शानदार व्यवस्था दी गई है. पडल लैम्प के अलावा इसमें मल्टिपल डिस्प्ले डिजिटल क्लस्टर भी जोड़ा गया है. इसका टच स्क्रीन साइज क्रेटा जितना ही बढ़ा है. साथ में इसमें वायरलेस चार्जिंग का आप्शन भी मौजूद है. इसका व्हीलबेस भी क्रेटा से ज्यादा बड़ा 2,760 mm का रखा गया है.




Alcazar का पेट्रोल वेरिएंट 2.0 लीटर, फोर-सिलेंडर इंजन पर चलेगा जो 158 bhp की पावर और 191 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. वहीं इसका डीजल वेरिएंट 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड मोटर को स्पोर्ट करेगा जो 112 bhp और 250Nm का उत्पादन करता है. दोनों वेरिएंट 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएंगे.




 यह भी पढ़ें 


Gold Silver Price Today: एक बार फिर सोने-चांदी की कीमतें बढ़ीं, जानें आज कहां पहुंचे हैं भाव


इंदौर के तीन दोस्तों ने चाय बेचने को बनाया स्टार्टअप, आज विदेशों में हो रही है सफलता की चर्चा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI