(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एक्सीडेंट होने पर घर वालों और इमरजेंसी सर्विस को करेगा अलर्ट, Bosch ने बनाया ये खास सिस्टम
Bosch का ये इमरजेंसी कॉल सिस्टम एक्सीडेंट के वक्त इमरजेंसी सर्विस को अलर्ट भेजेगा. फिलहाल ये सिस्टम जर्मनी के लोगों के लिए ही उपलब्ध है.
जानी मानी ऑटो टेक कंपनी बॉश ने एक ऐसा ऑटोमैटिक इमरजेंसी कॉल सिस्टम बनाया है जो बाइक के एक्सीडेंट के वक्त इमरजेंसी सर्विस को अलर्ट करेगा. कंपनी ने इस सिस्टम को हेल्प कनेक्ट का नाम दिया है. इस सिस्टम को बनाने के लिए इंटेलीजेंट क्रैश एल्गोरिदम का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी का कहना है कि इस सिस्टम की मदद से एक्सीडेंट होने पर बाइकर की जल्दी मदद की जा सकती है.
इस सिस्टम को फिलहाल जर्मनी में लॉन्च किया गया है. इस सिस्टम में चालक अपनी मेडिकल हिस्ट्री और इमरजेंसी कॉन्टैक्ट भी रख सकते हैं. इस कॉल सिस्टम में इनरशियल सेंसर यूनिट दी गई है. ये सिस्टम एमएससी यानि मोटरसाइकिल स्टैबिलिटी कंट्रोल पर काम करता है जो कि एक्सीलेरेशन और एंगुलर वेलोसिटी का एक सेकंड में सौ गुना तक पता लगाती है.
कैसे करता है काम
जब बाइक का एक्सीडेंट होता है तो यह कॉल सिस्टम बाइक की स्पीड और एंगुलर पोजीशन में अचानक आए बदलाव का पता लगाकर ऑटोमैटिकली बॉश विवाटर की मदद से ऐप के जरिए इमरजेंसी सर्विस को अलर्ट करता है. ये सिस्टम सटीक जीपीएस लोकेशन और अन्य डिटेल्स को बॉश सर्विस सेंटर से जुड़ी आपातकाल सेवाओं को भेजता है. साथ ही अगर घर वालों के नंबर इसमें सेव होंगे तो ये अलर्ट घर वालों के पास भी जाएगा. ये सिस्टम को ब्लूटूथ के जरिए बॉश के ऐप के साथ जोड़ा जा सकता है.
अंतर करने में होगा सक्षम
कंपनी का दावा है कि एल्गोरिथ्म सड़क पर हुए एक्सीडेंट और बाइक को पार्क करने के अंतर का पता लगाने में सक्षम होगा. इसमें खास बात ये है कि सिस्टम के लिए अलग से किसी कंट्रोल सिस्टम की जरूरत नहीं होगी.
ये भी पढ़ें
Hyundai अपनी इस कार पर दे रही 30,000 रुपये तक का फायदा, जानें क्या है ऑफर
कम बजट में BS6 बाइक लेने की कर रहे हैं प्लानिंग तो इन ऑप्शंस पर डालें एक नजर