Battery Swapping Stations: मजबूत हो रहा है EV इंफ्रास्ट्रक्चर, देशभर में स्थापित होंगे 650 बैटरी स्वैपिंग स्टेशन
वोल्टअप के चार्जिंग जोन नेटवर्क के जरिए इलेक्ट्रिक वाहनों में बैटरी की अदला-बदली करने में 1 मिनट से भी कम समय लगेगा. इस सर्विस नेटवर्क और प्लेटफॉर्म पर बैटरी की मेंटेनेंस और सर्विस की सुविधा मिलेगी.
Bharat Petroleum Corporation Limited: स्टार्ट-अप वोल्टअप कम्पनी बैटरी-एज-ए-सर्विस (बीएएएस), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के सहयोग से अगले तीन वर्षों में 50 शहरों में 7,800 से अधिक चार्जिंग डॉक्स के साथ 650 स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना पर काम कर रही है. कंपनी ने हाल ही में मुंबई में BPCL रिटेल आउटलेट्स पर तीन बैटरी स्वैपिंग स्टेशन को लोगों के लिए खोल दिया है. साथ ही BPCL के साथ मिलकर कंपनी अगले साल तक पूरे देश में 150 स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करने वाली है.
इन शहरों में मिलेगी सुविधा
वोल्टअप अकेले बीपीसीएल में 40 स्टेशनों के साथ पूरे मुंबई भर में अपना विस्तार कर रही है. साथ ही कंपनी इस साल 50 से अधिक स्टेशनों को दिल्ली/एनसीआर में स्थापित करने वाली है. अगले तीन वर्षों में, VoltUp और BPCL देश के 50 शहरों में यह सेवा देने लगेंगी, जिसमें दिल्ली-एनसीआर, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, इंदौर, सूरत और कोलकाता जैसे शहर शामिल हैं.
प्रति दिन 45,000 से अधिक वाहनों को मिलेगी सुविधा
वोल्टअप-बीपीसीएल की इस साझेदारी से स्थापित हुए इन चार्जिंग स्टेशन के जरिए अगले तीन वर्षों में प्रति दिन 45,000 से अधिक इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों में बैटरी स्वैपिंग की जाने लगेगी. मुंबई के नए स्टेशनों को जोड़कर अब वोल्टअप के पास 8 राज्यों के 10 शहरों में 1,300 से अधिक चार्जिंग डॉक के साथ 110 से अधिक स्टेशन उपलब्ध हैं.
वोल्ट अप ने क्या कहा?
वोल्टअप के सह-संस्थापक और सीईओ सिद्धार्थ काबरा ने कहा कि “भारत जैसे देश में जहां इलेक्ट्रिक 2 और 3 व्हीलर्स के बाजार में तेजी से विस्तार हो रहा है, बैटरी स्वैपिंग इलेक्ट्रिक-फ्लीट को अपनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली है. बीपीसीएल, जिसके पास एक विस्तृत और व्यापक नेटवर्क है, के साथ हमारी साझेदारी, घनी आबादी वाले शहरों में बैटरी स्वैपिंग स्टेशंस को स्थापित करने में मदद करेगी.
बीपीसीएल ने क्या कहा?
बीपीसीएल के खुदरा प्रमुख (पश्चिम) अक्षय वाधवा ने कहा, "आवश्यक बुनियादी ढांचा बनाने के लिए सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में संसाधनों की पूलिंग इन तकनीकों को बड़े पूंजीगत व्यय के बिना बढ़ावा देने का एक शानदार तरीका है."
क्या होगा फायदा?
वोल्टअप के चार्जिंग जोन नेटवर्क के जरिए इलेक्ट्रिक वाहनों में बैटरी की अदला-बदली करने में 1 मिनट से भी कम समय लगेगा. इस सर्विस नेटवर्क और प्लेटफॉर्म पर बैटरी की मेंटेनेंस और सर्विस की सुविधा मिलेगी. बैटरी चार्जिंग टेंपरेचर और सेल बैलेंसिंग बनाए रखने के लिए ऑप्स इंजन के जरिए इन स्मार्ट स्टेशनों की निगरानी की जाएगी.