टॉप सेलिंग कार में मारुति ब्रेजा का जलवा, ये हैं टॉप-5 सब-कॉम्पैक्ट SUV
अगर आप शानदार सब-कॉम्पेक्ट एसयूवी कार खरीदना चाहते हैं और आपको समझ नहीं आ रहा कि आपके लिए कौन सी कार बेस्ट रहेगी, तो ये है फरवरी महीने की टॉप सेलिंग सब-कॉम्पेक्ट एसयूवी कारों की लिस्ट. आप लोगों की डिमांड के हिसाब से अपने लिए कार चुन सकते हैं.
![टॉप सेलिंग कार में मारुति ब्रेजा का जलवा, ये हैं टॉप-5 सब-कॉम्पैक्ट SUV Brezza on number one in top selling car, these are top 5 sub-compact SUV टॉप सेलिंग कार में मारुति ब्रेजा का जलवा, ये हैं टॉप-5 सब-कॉम्पैक्ट SUV](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/09062447/maruti-suzuki-vitara-brezza.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आजकल ऑटोसेक्टर में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार की डिमांड सबसे ज्यादा है. एसयूवी कारों की डिमांड मेट्रोसिटी से लेकर छोटे शहरों में भी खूब है. इस सेगमेंट में लोगों के पास बहुत सारे विकल्प भी मौजूद हैं. लेकिन कई ऐसी कार हैं जिन्हें लोग सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं. बात करें अगर फरवरी-2021 में हुई सेल की तो 4 मीटर से छोटी SUV कार की कुल 54,850 यूनिट्स बिकीं. आइये जानते हैं इस सेगमेंट की टॉप-5 बेस्ट सेलिंग कार कौन सी हैं. Maruti Suzuki Vitara Brezza- सब-कॉम्पैक्ट SUV की लिस्ट में पिछले महीने मारुति की विटारा ब्रेजा नंबर 1 पर रही. फरवरी में मारुति ने ब्रेजा की कुल 11,585 यूनिट्स की सेल की है. वहीं फरवरी 2020 में ब्रेजा की कुल 6866 यूनिट्स की सेल हुई. बात करें इस कार की कीमत की तो ब्रेजा की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 7.39 लाख से 11.40 लाख है.
Hyundai Venue- हुंडई की सब कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू सेल के मामले में दूसरे नंबर पर है. फरवरी में हुंडई की कुल 11,224 यूनिट बिकी वहीं फरवरी-2020 में वेन्यू की 10321 यूनिट्स की सेल हुई. इस कार की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 6.75 लाख रुपये से 11.11 लाख रुपये के बीच है. आपको पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन ऑप्शन में ये कार मिलेगी.
Kia Sonet- किआ सोनेट ने बहुत कम समय में भारत में अपनी अच्छी पकड़ बना ली है. सेलिंग के मामले में भी ये कार कई कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए तीसरे नंबर पर है. किआ सोनेट का दमदार लुक और हाईटेक फीचर्स इसे डिमांडिंग कार की लिस्ट में टॉप पर रखते हैं. ये कार 3 इंजन ऑप्शन्स के साथ आती है. फरवरी 2021 में किआ सोनेट की 7,997 यूनिट बिकीं. बात करें इसकी कीमत की तो किआ सोनेट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6.71 लाख से 11.99 लाख के बीच है.
Tata Nexon- फरवरी में टॉप सेलिंग कार में टाटा नेक्सॉन चौथे नंबर पर है. फरवरी 2021 में टाटा नेक्सॉन की कुल 7,929 यूनिट्स की सेल हुई. टाटा की नेक्सॉन सबसे सेफ कारों में से एक है. क्रैश टेस्ट में इसे 5 रेटिंग मिली है. आपको इस कार में 2 इंजन ऑप्शन मिलेगा. टाटा नेक्सॉन की एक्स-शोरूम कीमत 6.99 लाख से 12.7 लाख है.
Renault Kiger- फरवरी में ही लॉन्च हुई रेनॉ काइगर टॉप सेलिंग में पांचवें नंबर पर है. काइगर की कुल 3,226 यूनिट पिछले महीने बिकी. ये कार अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती SUV कार है. आपको किफायती कीमत में इसका स्टाइलिश लुक और शानदार इंटीरियर मिलेगा. इस कार की शुरुआती कीमत 5.45 लाख रुपये है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)