बिना खरीदे घर लाएं Maruti Suzuki और Tata की नई कार, चाहें तो हर साल पाएं नई कार , जानिए कैसे
क्या आपके पास कार खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं? तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब मारुति और टाटा आपको लीज पर एकदम नई चमचमाती कार दे रही हैं. जानिए क्या है मारुति और टाटा की ये नई स्कीम.
देश में आज भी लाखों लोग नई कार खरीदने का सपना देखते हैं. लेकिन बड़ी कीमत और ईएमआई के बोझ की वजह से कई लोग कार नहीं खरीद पाते. ऐसे में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति आपके लिए नई स्कीम लेकर आई है. जिससे आप बिना कार खरीदे कार के मालिक बन सकते हैं. दरअसल आपको मारुति किराए पर कार उपलब्ध कराने की नई स्कीम लेकर आई है. इस सुविधा के लिए आपको अलग अलग कार के हिसाब से हर महीने कुछ कीमत चुकानी होगी. कंपनी ने इस सर्विज को मारुति सुजुकी सब्सक्राइब नाम दिया है. वहीं टाटा की ओर से भी दिल्ली एनसीआर समेत कुल पांच शहरों में नेक्सॉन ईवी को सब्सक्रिप्शन पर दिया जा रहा है. मारुति की ओर से पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर पुणे और हैदराबाद में इस सर्विस की शुरुआत की गई थी. अब दिल्ली एनसीआर में इस सुविधा की शुरुआत की गई है. दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में ये सुविधा आपको मिलेगी.
मारुति की नई सब्सक्राइब सर्विस इस सर्विस के तहत कस्टमर अपनी मनपंसद कार मारुति सुजुकी की स्विफ्ट, डिजायर, विटारा, ब्रेजा, अर्टिगा, बलेनो, सियाज और XL6 जैसी गाड़ियां ले सकते हैं. आप किसी भी कार को बिना खरीदे लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी की ओर से 12 महीने,18 महीने, 24 महीने, 30 महीने, 36 महीने, 42 महीने और 48 महीने की स्कीम दी गई हैं. किराए पर ली गई कार के बदले आपको अलग अलग मंथली रेंट देना होगा. अगर आप दिल्ली एनसीआर में Swift Lxi का 48 महीने का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आपको मंथली चार्ज 14,463 रुपये के करीब देना होगा. अगर पुणे में Swift Lxi किराए पर लेते हैं तो आपको 17,600 रुपये हर महीने देने होंगे. यही कार आप हैदराबाद में किराए पर लेते हैं तो आपको इसके लिए 18,350 मंथली चार्ज देना होगा. इस स्कीम के तहत आप नई स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रीजा और एर्टिगा को मारुति के मार्केटर ARENA से सब्सक्राइब कर सकते हैं. वहीं ग्राहक चाहे तो वह एक नई बलेनो, सियाज या फिर एक्सएल6 जैसी शानदार कारें मारुति के मार्केटर NEXA से सब्सक्राइब कर सकते हैं. इस पेमेंट में मेंटनेंस, रोडसाइड असिस्टेंट और इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं भी शामिल की गई हैं. सब्सक्रिप्शन का समय पूरा होने पर आप बायबैक ऑप्शन चुन सकते हैं. यानि आप फिर से कार का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं.
टाटा की नई सब्सक्रिप्शन स्कीम वहीं टाटा मोटर्स ने भी लीज सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू की है. कंपनी की ओर से इलेक्ट्रिक एसयूवी नेक्सॉन पर ये सर्विस शुरु की गई है. इस ऑफर के तहत कस्टमर 18 से लेकर 36 महीने तक कार लीज पर ले सकते हैं. 18 महीने के टाइम पीरियड के लिए आपको 47,900 रुपये महीने, 24 महीने के लिए 44,900 रुपये और 36 महीने के लिए 41,900 रुपये हर महीने भुगतान करना होगा. कंपनी की ओर से फिलहाल दिल्ली-एनसीआर समेत कुल पांच शहरों मुंबई, पुणे, हैदराबाद और बेंगलुरु में इस सेवा की शुरूआत की गई है. इसके लिए लीजिंग फर्म ऑक्स ऑटो इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज के साथ करार किया है.
आपको बता दें इससे पहले कई दूसरी कार कंपनियां भी इस तरह की सर्विस ला चुकी हैं. जिसमें आपको एक तय समय के लिए किराए पर कार मिल जाती है. इस तरह की स्कीम का फायदा ये है कि आपको कार की पूरी कीमत नहीं देनी होती और एक नई कार में बैठने का आपका सपना भी पूरा हो जाता है.