सिर्फ 6,000 रुपये देकर घर लाएं Benelli की ये बुलेट जैसी बाइक, इस मोटरसाइकल है मुकाबला
Benelli Imperiale 400 BS 6 को महज 6,000 रुपये देकर अपने घर ला सकते हैं. इस सस्ते EMI ऑफर के तहत आप इस बाइक हर महीने 4,999 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं.
![सिर्फ 6,000 रुपये देकर घर लाएं Benelli की ये बुलेट जैसी बाइक, इस मोटरसाइकल है मुकाबला Bring home Benelli Imperiale 400 BS 6 by paying just Rs 6,000 know what offers सिर्फ 6,000 रुपये देकर घर लाएं Benelli की ये बुलेट जैसी बाइक, इस मोटरसाइकल है मुकाबला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/30143002/pjimage-14.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Benelli India अपने मॉडल Imperiale 400 BS 6 पर जबरदस्त ऑफर लेकर आई है. इसके तहत आप इस बाइक को महज 6,000 रुपये देकर अपने घर ला सकते हैं. इस सस्ते EMI ऑफर के तहत आप इस बाइक हर महीने 4,999 रुपये की EMI पर खरीद सकते हैं. कंपनी ने घोषणा की है कि इस बाइक के लिए 85 फीसदी फंडिंग भी उपलब्ध कराई जाएगी.
कीमत Benelli Imperiale 400 BS 6 को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है. फिलहाल कंपनी की पोर्टफोलियों में यह अकेला BS 6 मॉडल है. कीमत की बात करें तो Imperiale 400 BS 6 एक एक्स शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये है. BS 4 मॉडल की तुलना में यह कीमत करीब 20 हजार रुपये महंगी है.
ये हैं खासियत इंजन के अलावा इस नए मॉडल में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह बाइक अभी भी 20.7 पीएम की अधिकतम पॉवर जेनरेट करती है. 374 सीसी इंजन की पीक टॉर्क 29 Nm की है. यह फ्यूल इनजेक्टेड यूनिट सिंगल सिलिंडर वाली बाइक है. Imperiale 400 स्पोर्ट्स की लुक रेट्रो क्लासिक बाइक की है. विंटेज स्टाइल में राउंड हेडलैम्प, पीनट शेप्ड फ्यूल टैंक, स्पोक व्हील्स, पीशूटर एक्जॉस्ट और क्रोम हाइलाइट की डिटेलिंग है.
दोनों तरफ है डिस्क ब्रेक Imperiale 400 BS 6 में स्पोर्ट्स हैलोजेन लाइटिंग के साथ डुअल एनलॉग क्लॉक्स और एक छोटी से एलसीडी डैश भी दी गई है. इसमें दोनों तरफ डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम है जिसमें डुअल चैनल एबीएस सिस्टम सेटअप लगा है.
इस से है मुकाबला Benelli की यह बाइक तीन कलर-सिल्वर, रेड और ब्लैक कलर में ऑप्शन में अवेलेबल है. Imperiale का सीधे तौर पर भारतीय बाजार में मौजूद रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और जावा स्टैंडर्ड से है.
ये भी पढ़ें
दमदार इंजन के साथ लेना चाहते हैं किफायती बाइक्स तो इन ऑप्शंस पर डालें एक नजर कोरोना की वजह से कई कंपनियों ने छोड़ा इंडियन मार्केट, अब Harley-Davidson ने भारत को कहा 'बाय-बाय'![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)