Upcoming Maruti Suzuki SUV's : भारत की देशी दिग्गज कंपनी Maruti Suzuki भारतीय बाजार में Tata Motors, Mahindra, Hyundai Motors, Kia और Toyota सहित तामाम कंपनियों को करारा जवाब देने के लिए आगामी कुछ समय सक्रिय रहने वाली है. बता दें कि मारुति सुजुकी अलग-अलग सेगमेंट में नई-नई SUV लॉन्च करने के लिए काम कर रही है. कम्पनी आने वाले कुछ दिनों में नई पीढ़ी की Brezza लॉन्च करने वाली है. वहीं प्लान के तहत 2-3 सालों में मीडियम साइज SUV, इलेक्ट्रिक SUV के साथ ही 7 सीटों वाली SUV को लॉन्च करेगी. तो चलिए आपको बताते हैं कि आगामी कुछ सालों में कंपनी क्या कुछ खास लेकर आने वाली है.
फीचर्स और माइलेज- यहां पर हम आपको सबसे पहले Wagon R की खासियत और कीमत के बारे में बताएंगे. कंपनी ने इस बजट में LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे ट्रिम लेवल के 11 वेरिएंट्स में पेश किया है. इन वैरिएंट्स की ऑन-रोड कीमत 5.96 लाख रुपये से लेकर 7.65 लाख रुपये तक है. इस 5 सीटर हैचबैक को 1197 cc के पेट्रोल इंजन के साथ ही सीएनजी विकल्प में भी पेश किया गया है. ट्रांसमिशन की बात करें तो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन मिल जायेंगे. Wagon R के पेट्रोल मॉडल का माइलेज 24.35 kmpl देखने को मिल जाएगा. वहीं सीएनजी मॉडल का माइलेज 34.05 km/kg है. वहीं फीचर्स के मामले में इसका कोई जोड़ नही है.
Wagon R का टॉप मॉडल के लिए यहां समझिए EMI का पूरा कैलकुलेशन - बेस्ट सेलिंग Wagon R ZXI Plus की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.58 लाख रुपये व ऑन-रोड प्राइस 7.39 लाख रुपये है. अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध है. इसे आप एक लाख रुपये की डाउन पेमेंट घर ले जा सकते हैं. जिसमें प्रोसेसिंग फीस और फर्स्ट मंथ EMI सहित अन्य कुछ खर्चे शामिल हैं. इतना डाउन पेमेंट करने के बाद आपको वैगनआर जेडएक्सआई प्लस पर 6,38,790 रुपये लोन दिया जाएगा, जिसकी वैलिडिटी 5 साल तक की होगी. कार देखो EMI कैलकुलेटर के अनुसार, 9.8 फीसदी ब्याज के हिसाब से आपको यह कार मिलती है तो अगले 5 साल तक के लिए हर महीने 13,510 रुपये की क़िस्त देना होगा. इस कार पर आपको कुल 1.72 लाख रुपये (लगभग) ब्याज देना होगा.
यह भी पढ़ें :-
Best Selling SUV: भारतीय बाजार में निसान मैग्नाइट की धूम, दर्ज की 1 लाख बुकिंग, जानें फीचर्स से लेकर कीमत तक
Skoda India : स्कोडा ने स्लाविया के बाद ऑक्टेविया के भी बढ़ाएं दाम, जानिए नई कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI