British Company Launched Bike on 15 August: देश आज अपना 78 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. आज के दिन 77 साल पहले देश को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली थी. वहीं आज का दिन ऑटो इंडस्ट्री के लिहाज से भी काफी बड़ा दिन है. आज 15 अगस्त के मौके पर कई नई बाइक और कार की भारत में लॉन्चिंग हुई है. इन्हीं नए वाहनों की लॉन्चिंग की लिस्ट में ब्रिटिश ऑटोमेकर्स BSA Motorcycles की बाइक का नाम भी शामिल है.


BSA Gold Star 650 हुई लॉन्च


ब्रिटिश बाइक निर्माता कंपनी बीएसए मोटरसाइकिल्स ने गोल्ड स्टार 650 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस बाइक की बुकिंग्स भी आज गुरुवार, 15 अगस्त से ही शुरू कर दी गई है. बीएसए गोल्ड स्टार 650 यूनाइटेड किंगडम और यूरोप में साल 2021 से बिक रही है. वहीं ब्रिटिश ऑटोमेकर्स ने अब इस बाइक को भारतीय बाजार में उतारा है.




गोल्ड स्टार 650 का पावरट्रेन


बीएसए गोल्ड स्टार 650 में 652 cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है. इस बाइक में लगे इंजन से 6,500 rpm पर 45 bhp की पावर मिलती है और 4,000 rpm पर 55 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. इस बाइक में लगी मोटर के साथ 5-स्पीड गियर बॉक्स लगाया गया है. बीएसए की इस बाइक में डुअल चैनल ABS का फीचर दिया गया है. इस बाइक के आगे के पहिए में 320 mm के डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं. वहीं पीछे के पहिए में 255 mm  के डिस्क ब्रेक लगे हैं.


Gold Star 650 की कीमत


बीएसए गोल्ड स्टार 650 के अलग-अलग वेरिएंट्स अलग-अलग प्राइस-रेंज के साथ मार्केट में उतारे गए हैं. ये बाइक हाईलैंड ग्रीन और इनसिग्निया रेड कलर ऑप्शन में तीन लाख रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस के साथ उतारी गई है. वहीं इसका मिडनाइट ब्लैक और Dawn सिल्वर कलर 3.12 लाख रुपये की कीमत के साथ मार्केट में लाया गया है.


इस बाइक में शेडो ब्लैक कलर भी मौजूद है, जिसकी एक्स-शोरूम प्राइस 3.16 लाख रुपये है. गोल्ड स्टार 650 के लाइन-अप का टॉप-एंड Legacy Edition शीन सिल्वर 3.35 लाख रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस के साथ भारतीय बाजार में आ गया है.


Anand Mahindra भी रहे मौजूद


BSA गोल्ड स्टार 650 की लॉन्चिंग के वक्त देश के बड़े उद्योगपतियों में शामिल और महिंद्रा ग्रुप के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा भी मौजूद रहे. आनंद महिंद्रा ने बाइक की लॉन्चिंग को लेकर पोस्ट भी शेयर किया है. बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा की सब्सिडरी कंपनी क्लासिक लेजेंड्स प्राइवेट लिमिटेड (CLPL) ने साल 2016 में करीब 28 करोड़ रुपये में BSA कंपनी को खरीद लिया था. महिंद्रा एंड महिंद्रा की CLPL में 60 फीसदी की हिस्सेदारी है.






ये भी पढ़ें


Ola की इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च, केवल 74,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI