Brixton Motorcycles in India: ऑस्ट्रिया स्थित ब्रिक्सटन मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार में एंट्री करने की घोषणा की है. कंपनी ने देश में बिक्री और डीलरशिप नेटवर्क के लिए KAW वेलोस मोटर्स के साथ साझेदारी की है. इस सौदे का उद्देश्य भारतीय ग्राहकों के लिए मोटरसाइकिलों की एक स्पेशल रेंज लॉन्च करना और भारत में एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करना है.
क्या है कंपनी का उद्देश्य?
भारत में ब्रिक्सटन का प्रवेश भारतीय राइडर्स को अपनी यूरोपीय छवि से परिचित कराने की स्ट्रेटजी से इंस्पायर्ड है, जो KAW वेलोस मोटर्स के साथ लगभग दो साल की केयरफुल स्कीम के बाद हुआ है. ऑस्ट्रियाई ब्रांड का स्वामित्व KSR ग्रुप के पास है, जिसके पास मोट्रॉन मोटरसाइकिल, मालगुती मोटरसाइकिल जैसे कई मोबिलिटी ब्रांड भी हैं.
भारत में ब्रिक्सटन मोटरसाइकिल
एक प्रेस रिलीज के अनुसार ब्रिक्सटन ने कहा है कि वह शुरू में भारत में चार मॉडल लॉन्च करेगी, हालांकि कंपनी ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि देश में कौन से मॉडल लाए जाएंगे. इन मॉडलों को ब्रिक्सटन के ऑस्ट्रियाई डिजाइन सेंटर में विकसित किया जा रहा है, और महाराष्ट्र के कोल्हापुर में KAW वेलोस के ओनरशिप वाली एक नई एडवांस फैसिलिटी में निर्मित किया जा रहा है.
कंपनी स्थापित करेगी आरएंडडी सेंटर
इस सहयोग को एक कदम आगे बढ़ाते हुए, ब्रिक्सटन और केएडब्ल्यू वेलोस भारत में एक रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर स्थापित करने की तैयारी में हैं. इस पहल का उद्देश्य खास तौर से भारतीय बाजार के लिए मॉडल विकसित करना है और इससे भारत को दक्षिण पूर्व एशियाई और अफ्रीकी बाजारों में ब्रिक्सटन के लिए स्ट्रेटेजिक एक्सपोर्ट सेंटर बनने में मदद मिलेगी.
कंपनी बनाएगी डीलरशिप नेटवर्क
मैन्यूफैक्चरिंग के अलावा, ब्रिक्सटन मोटरसाइकिलें प्रमुख भारतीय शहरों में एक बड़ा डीलर नेटवर्क बनाने की भी तैयारी कर रही है. इस योजना में 2024 के अंत तक 15 डीलरशिप लॉन्च करना और अगले साल तक 50 केंद्रों तक विस्तार करना शामिल है, जिससे देश भर में ग्राहकों के लिए पहुंच की सुविधा सुनिश्चित होगी.
एडवेंचर टूरर होगी पहली बाइक
भारतीय बाजार के लिए ब्रिक्सटन की पहली पेशकश एक एडवेंचर टूरर होगी जिसे इस साल के अंत में ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा. इसके बाद इस साल त्योहारी सीजन के आसपास भारत में किया जाएगा. ब्रिक्सटन 125cc से लेकर 1,200cc क्षमता तक की मोटरसाइकिलों की एक लंबी रेंज पेश करेगी.
केएडब्ल्यू वेलोस फिलहाल में दक्षिण महाराष्ट्र और उत्तरी कर्नाटक क्षेत्रों में बेनेली, कीवे, मोटो मोरिनी और ज़ोंटेस जैसे ब्रांडों की बिक्री, सर्विस और पार्ट्स की आपूर्ति करती है.
यह भी पढ़ें -
रॉयल एनफील्ड लॉन्च करेगी 2 नई बाइक, जबरदस्त लुक और फीचर्स के साथ बहुत कुछ होगा नया
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI