Brunei Sultan Hassanal Bolkiah: 1984 में यूनाइटेड किंगडम की गुलामी से आजाद हुए ब्रुनेई (Brunei) देश की बागडोर सुल्तान हसनल बोल्कियाह के हाथों में है. इनका पूरा नाम हसनल बोल्कियाह इब्नी उमर अली सैफुद्दीन तृतीय है, जिनकी उम्र करीब 78 साल है. सुल्तान हसनल बोल्कियाह को दुनिया में सबसे अमीर माना जाता रहा है. ब्रुनेई देश तेल के भंडार के लिए जाना जाता है, जहां की कुल आबादी साढ़े 4 लाख के करीब है.
द फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, हसनल बोल्कियाह भव्य आलीशान महल में रहते हैं और उनके पास खरबों की संपत्ति है. इसके साथ ही ब्रुनेई के 29वें सुल्तान के पास लगभग 7,000 वाहनों का बेड़ा है. जिसकी अनुमानित कीमत 5 अरब डॉलर से अधिक है.
हसनल बोल्कियाह के पास सैकड़ों गाड़ियां हैं. इसके अलावा उनके पास खुद का बोइंग 747 प्लेन है. इसकी कीमत हजार करोड़ रुपये है. इनके पास जो प्राइवेट जेट है, उस पर सोने का पानी चढ़ाया गया है. इसमें अलग से 989 हजार करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.
22 कैरेट सोने से सजाया गया है महल का गुंबद
सुल्तान हसनल के पास बोइंग 767- 200, एक एयर बेस A340- 200 और दो सिकोरस्की हेलीकॉप्टर भी हैं. वो किसी भी जगह जाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. सुल्तान के महल में 5 स्विमिंग पूल, 257 बाथरूम और 1700 से अधिक कमरे हैं. 110 गैरेज के अलावा एयर कंडीशनिंग के साथ 200 घोड़े का फार्म है. इस महल के गुंबद में 22 कैरेट सोने से सजाया गया है.
हसनल बोल्कियाह के घर का नाम नुरुल ईमान पैलेस है. इसे साल 1984 में देश को आजादी मिलने के बाद बनाया गया था. इसका नाम सबसे बड़े महल के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल है. ये महल 2 मिलियन वर्ग फीट की जगह में बना हुआ है. जीक्यू की रिपोर्ट के मुताबिक, हसनल बोलकियाह के इस्ताना नुरुल इमान पैलेस की कीमत 2550 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है.
यह भी पढ़ें:-
15 अगस्त का दिन होने वाला है खास, Thar Roxx के साथ ही लॉन्च होगी Ola Bike, यहां जान लें डिटेल्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI