BS6 Bajaj Platina 100 भारत में हुई लॉन्च, TVS Sport को मिलेगी चुनौती
BS6 Platina 100 लॉन्च हो गई है. यह बाइक दो वेरिएंट में उपलब्ध है. इसका सीधा मुकाबला TVS Sport से होगा जोकि अपने सेगमेंट की सबसे स्पोर्टी बाइक है
नई दिल्ली: Bajaj Auto ने भारत में अपनी BS6 Platina 100 को लॉन्च कर दिया है. यह बाइक दो वेरिएंट में उपलब्ध है. दिल्ली में Platina 100 की किक स्टार्ट की कीमत 47763 रुपये और इसके इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 55,5546 रुपये रखी है, ये सभी कीमतें एक्स शोरूम हैं.
इंजन के अलावा बाइक में कोई और बदलाव नहीं किया गया है. इंजन की बात करें तो Platina 100 में 102cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7.7bhp की पावर और 8.34Nm का टार्क देता है. यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.इस नई बाइक में टिंटेड विंडस्क्रीन और एलईडी डीआरएल हेडलैंप शामिल किये हैं, इसके अलावा इसमें नई सीट दी गई है जो प्लेटिना के 110 H-Gear से ली गई है.
जानकारी के लिए बता दें कि बजाज ऑटो ने वारंटी और फ्री सर्विस की अवधि को 31 जुलाई 2020 तक बढ़ा है. कंपनी के मुताबिक एक्सटेंड वारंटी उन वाहनों के लिए है जिनकी वारंटी और फ्री सर्विस अवधि 20 मार्च से 31 मई 2020 के बीच खत्म हो रही है.
TVS Sport
BS6 Platina 100 का सीधा मुकाबला TVS Sport से होगा जोकि अपने सेगमेंट की सबसे स्पोर्टी बाइक है. TVS Sport में 99.77cc का इंजन दिया गया है जो 5.5KW पावर और 7.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 4 स्पीड गियर दिए गये हैं. इसका इंजन काफी किफायती है.एक लीटर में यह बाइक 95 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है लेकिन असल कंडीशन में भी यह बाइक 76.4 kmpl की माइलेज दे देती है (Tested), दिल्ली में इसकी कीमत 40 हजार रुपये से शुरू होती है. बाइक का डिजाइन काफी स्पोर्टी है और यह उन ग्राहकों को टारगेट करती है जो कम बजट में स्टाइलिश डिजाइन वाली बाइक खरीदना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें