Bajaj ने लॉन्च की नई BS6 Platina 110 H-Gear, TVS Sport से होगा मुकाबला
बजाज की Platina अपने सेगमेंट की सबसे भरोसेमंद और किफायती बाइक है. एंट्री लेवल सेगमेंट में आने वाली यह बाइक बिक्री के मामले में भी खास है. इस बाइक का मुकाबला TVS Sport से है. इस समय sport बाइक अपने सेगमेंट में काफी पॉपुलर है.
नई दिल्ली: बजाज ऑटो ने अपनी एंट्री लेवल बाइक Platina 110 H-Gear को अब BS6 कम्प्लायंट इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है. कंपनी इस बाइक के ड्रम ब्रेक वेरिएंट को बंद दिया है लेकिन अब सिर्फ इसका डिस्क वेरिएंट ही मिलेगा. इतना ही नहीं यह अपने BS4 मॉडल की तुलना 3,431 रुपये महंगी भी है.
कीमत और वेरिएंट
बजाज ऑटो ने BS6 कम्प्लायंट Platina 110 H-Gear की कीमत दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 59,802 रुपये रखी है.यह बाइक सिर्फ एक वेरियंट- डिस्क ब्रेक में उपलब्ध है, जबकि कंपनी ने अब इसका ड्रम ब्रेक वेरियंट बंद कर दिया गया है. BS4 Platina 110 H-Gear की तुलना में नई BS6 Platina 110 H-Gear की कीमत 3,431 रुपये ज्यादा है, आपको बता दें कि BS4 डिस्क वेरियंट की कीमत 56,371 रुपये थी.
इंजन और पावर
बजाज ऑटो ने BS6 कम्प्लायंट Platina 110 H-Gear के इंजन में ही बदलाव किया है बाकि कोई और बदलाव इसमें नहीं किये गये हैं. इंजन की बात करें तो इसमें अब BS6 कम्प्लायंट 115cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जोकि 8.44hp की पावर और 9.81Nm टॉर्क देता है. यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. लेकिन इस बार BS4 वर्जन की तुलना में BS6 इंजन में पावर कम मिलेगा.
सस्पेंशन और ब्रेकिंग नई BS6 कम्प्लायंट Platina 110 H-Gear के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में नाइट्रॉक्स-चार्ज्ड ट्विन स्प्रिंग शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन दिए हैं. बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक लगे हैं. यह बाइक दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और रेड में उपलब्ध है.BS6 कम्प्लायंट Platina 110 H-Gear का मुकाबला TVS Sport से है. इस समय sport बाइक अपने सेगमेंट में काफी पॉपुलर है.
बजाज की Platina अपने सेगमेंट की सबसे भरोसेमंद और किफायती बाइक है. एंट्री लेवल सेगमेंट में आने वाली यह बाइक बिक्री के मामले में भी खास है. जो लोग रोजाना 50 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करते हैं, उनके लिए यह एक बेस्ट मॉडल साबित होती है.
यह भी पढ़ें