देश की बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी पॉपुलर बाइक Pulsar RS200 को अब BS6 इंजन के साथ पेश कर दिया है. बात कीमत की करें तो 2020 Bajaj Pulsar RS200 की एक्स-शो ररूम कीमत  1.45 लाख रुपये, और यह अपने BS4 वेरिएंट के मुकाबले 3000 रुपये महंगी है.


नए BS6 इंजन के अलावा कंपनी ने इस बाइक के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है. लेकिन इस वजह अब 2 किलोग्राम ज्यादा भी हुआ है क्योंकि इसमें नए कम्पोनेंट्स शामिल कर दिए हैं. इस बाइक में भी वही इंजन है जो पुराने मॉडल में लगा है लेकिन फर्क सिर्फ इतना ही कि इसी इंजन को BS6 में अपग्रेड किया है.


 इंजन


बात इंजन की की करें तो BS6 Bajaj Pulsar RS200 में 199.5cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, DTS-I इंजन लगा है जोकि  फ्यूल-इजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है.  यह इंजन 24bhp की पावर और 18.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इतना ही नहीं यह इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है. यह इंजन अब काफी एडवांस्ड है जोकि काफी पावरफुल है.


इनसे होगा मुकाबला


BS6 Bajaj Pulsar RS200 का कड़ा मुकाबला Yamaha YZF-R15 V3.0 और KTM RC125 जैसी बाइक्स से होगा. RS200 के  अपने सेगमेंट में यह एक दमदार और हाई परफॉरमेंस बाइक है. अब देखना होगा नए इंजन के बाद बाइक की सेल में कितना फर्क आता है.


फीचर


Bajaj Pulsar RS200 BS6 के स्टाइल की बात करें तो इसमें ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप्स के साथ LED डेटाइम रनिंग लाइट्स देखने को मिलती है. इसके अलावा बाइक में  LED टेललाइट और एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है जिसमें कई तरफ की जानकारियां देखने को मिलती हैं. सेफ्टी के लिए बाइक में डिस्क ब्रेक्स के साथ सिंगल-चैनल ABS स्टैंडर्ड दिया है. इसके अलावा खराब रास्तों के लिए इसमें टेलिस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में एक गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक सस्पेंशन मिलते हैं.


यह भी पढ़ें 

BS6 Royal Enfield Bullet 350 भारत में हुई लॉन्च, लेकिन कीमत में हुआ इजाफा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI