नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारत में BS6 Celerio को CNG इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है. यह कार पेट्रोल इंजन में भी उपलब्ध है. इस साल ऑटो एक्सपो में कंपनी ने इसके नए  मॉडल  से  पर्दा उठाया था. मारुति सुजुकी ने अपने  मिशन ग्रीन मिलियन  के तहत एक मिलियन ग्रीन वाहन (CNG, स्मार्ट हाइब्रिड वाहन सहित) को बेचकर, अगले कुछ सालों में 1 मिलियन ग्रीन वाहनों को बेचने का टारगेट रखा है.

इंजन की बात करें तो  Celerio CNG में 1.0 लीटर, थ्री-सिलेंडर BS6 इंजन दिया है, जो  66 bhp की पावर और 66 bhp की पावर देता है. यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है. Celerio CNG, 30.47km/kg की माइलेज देती है जबकि पेट्रोल मोड पर यह कार 21.63 kmpl की माइलेज देती है. आपको बता दें कि मारुति सुजुकी अपनी S-CNG कारें डुअल इंटरडिपेंडेंट ECUs (इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट्स) और इंटेलिजेंट इंजेक्सन सिस्टम से लैस हैं.


कीमत और वेरिएंट




  • Celerio BS6 VXI CNG: 560,900 रुपये

  • Celerio BS6 VXI (O) CNG: 5.68 लाख रुपये

  • Tour H2 BS6 CNG: 536,800 रुपये


BS6 इंजन के अलावा कंपनी ने इस कार के डिजाइन और इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं किया है. यह कार अपने बेहतर स्पेस के लिए जानी जाती है. लेकिन इसके डिजाइन में अभी काफी काम करने की जरूरत है. परफॉरमेंस के हिसाब से यह एक अच्छी कार मानी जाती है. सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एयर बैग्स की सुविधा मिलती है.


Hyundai Grand i10 से होगा मुकाबला


मारुति सुजुकी का मुकाबला हुंडई मोटर इंडिया की ग्रैंड आई 10 से होगा.  इस कार की कीमत 5.90 लाख रुपये से शुरू होती है. इस कार में 1.2 लीटर kappa पेट्रोल इंजन लगा है. जो 83PS की पावरऔर 11.6kgm का टॉर्क देता है. कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स लगे हैं. अपने सेगमेंट में यह कार काफी पॉपुलर है और अभी भी इसकी बिक्री अच्छी है. इस समय कंपनी की ग्रैंड आई 10 नियोस भी मार्केट में उपलब्ध है लेकिन पुराने मॉडल की डिमांड ज्यादा है. जबकि नए मॉडल की बिक्री उतनी बेहतर नहीं है.


यह भी पढ़ें 



10 लाख रुपये के बजट में खरीद सकते हैं सन रूफवाली ये कारें, जाने फीचर्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI