नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय फैमिली कार  वैगन-आर का S-CNG वेरिएंट लॉन्च कर दिया है, और यह BS6 इंजन से लैस है. कीमत की बात करें तो नई वैगन-आर S-CNG को दो वेरिएंट में उतारा गया है, इसके Lxi वर्जन की कीमत 5.25 लाख रुपये रखी है जबकि और Lxi (O) की कीमत 5.32 लाख रुपये रखी है. सभी कीमतें दिल्ली में एक्स-शो रूम हैं .


नई S-CNG वैगन-आर की माइलेज 32.52 km/kg है जोकि काफी बेहतर है ऐसे में यह कार एक किफायती कार साबित होती है. S-CNG डुअल इंटरडिपेंडेंट ECUs (इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट्स) और इंटेलिजेंट इंजेक्शन सिस्टम से लैस हैं. कंपनी ने इस कार में फैक्ट्री फिटेड CNG किट को इस तरफ से फिट किया है ताकि इसकी परफॉरमेंस पर कोइस असर न पड़े. कंपनी ने अपने 'मिशन ग्रीन मिलियन' प्रोग्राम के तहत पहले से ही एक मिलियन ग्रीन वाहनों (CNG, स्मार्ट हाइब्रिड वाहनों सहित) को बेचने के बाद अगले कुछ वर्षों में एक मिलियन वाहनों को बेचने का टारगेट रखा है.


इस मौके पर मारुति सुजुकी  इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स), शशांक श्रीवास्तव ने कहा, कि मारुति सुजुकी ने निरंतर प्रयास किया है कि ग्राहकों को स्थायी गतिशीलता विकल्प प्रदान किए जा सकें. मिशन ग्रीन मिलियन की घोषणा के साथ, हमने देश में हरित गतिशीलता को बढ़ाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया है. 3rd जनरेशन वैगन-आर बेहद सफल रही है, इस समय इसके 24 लाख से ज्यादा ग्राहक हैं. फैक्ट्री फिटेड S-CNG वैगन-आर बेहतर परफॉर्मेंस, ज्यादा माइलेज और बेजोड़ सेफ्टी फीचर्स के साथ है.


वैगन-आर हमेशा से ही ग्राहकों की पसंदीदा कार रही है, और नया मॉडल के आने के बाद यह और भी बेहतर हुई है. क्योंकि अब इसमें ज्यादा स्पेस के दाम बेहतर बिल्ड क्वालिटी मिलती है. जबकि S-CNG के बाद यह पूरी तरफ से एक किफायती कार साबित हो सकती है.


यह भी पढ़े- OnePlus Bullets Wireless 2- प्रीमियम डिजाइन के साथ मिलती है बेहतर साउंड क्वालिटी



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI