नई दिल्ली: Datsun अपनी छोटी कार Go का BS6 वर्जन को जल्द ही लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट इस कार को लिस्ट कर दिया है. इस कार के BS6 मॉडल के वेरियंट, फीचर्स और इंजन की जानकारी सामने आई हैं. माना जा रहा है कि कंपनी लॉकडाउन के बाद इस कार की कीमत घोषणा करेगी.


अपडेटेड Datsun Go पांच वेरियंट- D, A, A (O), T और T (O) में आएगी. यह कार 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन में है, जो अब बीएस6 कम्प्लायंट है.  यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन साथ उपलब्ध है.


यह इंजन 67bhp की पावर और 104Nm टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि CVT के साथ यह 76bhp की पावर और 104Nm टॉक जेनरेट करता है. एक लीटर में यह कार 19.02 kmpl की माइलेज (मैन्युअल) देती है जबकि इसका CVT गियरबॉक्स 19.59 kmpl की माइलेज देता है.


सेफ्टी के लिए BS6 इंजन के अलावा इसमें किसी और भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. आपको बता दें कि पिछली साल कम्पनी ने Go कार को अपडेट किया था, इनमें कुछ बदलाव किया था ताकि यह कार इंडियन क्रैश स्टैंडर्ड्स के साथ-साथ आने वाले पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन स्टैंडर्ड्स पर खरी उतर सके. यह ESP फीचर के साथ मिलने वाली सबसे सस्ती है.  इसके अलावा इस कार में एबीएस, ईबीडी, ड्यूल एयरबैग्स और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड हैं.


redigo का भी नया अवतार आएगा


Nissan Datsun ने अपनी नई छोटी कार redi-GO के फेसलिफ्ट मॉडल की तस्वीरें हाल ही में शेयर की थी. सोशल मीडिया पर भी लोग नई redi-GO के बारे में जानने के लिए उत्सुकता दिखा रहे हैं. तस्वीरों में यह कार काफी स्पोर्टी दिखाई दे रही है. सोर्स के मुताबिक कंपनी इसे तीन लाख रुपये के भीतर लॉन्च कर सकती है. कंपनी के मुताबिक नई redi-GO में बोल्ड लुक , स्पोर्टी इंटीरियर और बेहतर ड्राइविंग  एक्सपीरियंस मिलेगा. इतना ही नहीं इस नई कार में बेस्ट इन क्लास फीचर्स के साथ बेहतर परफॉरमेंस भी मिलेगी.


यह भी पढ़ें 



ये हैं देश के बेस्ट 125cc स्कूटर्स, पावरफुल परफॉरमेंस के साथ बेहतर माइलेज का भरोसा


 

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI