नई दिल्ली: होंडा कार्स इंडिया ने अपनी 10वीं पीढ़ी की होंडा सिविक के BS-6 डीजल वेरिएंट के लिए प्री-लॉन्‍च बुकिंग की शुरुआत कर दी है.  कंपनी इस कार मकी बिक्री जुलाई महीने में शुरू करेगी. ग्राहक इस कार की बुकिंग घर बैठे भी कर सकते हैं, साथ ही ग्राहक पूरे देश में कंपनी के ऑथोराइज्‍ड डीलरशिप नेटवर्क पर भी इस कार की बुकिंग कर सकते हैं.


आपको बता दें कि Honda Civic का पेट्रोल वर्जन भारत में मार्च 2019 में लॉन्च किया गया था. होंडा सिविक भारतीय सड़कों पर सबसे ज्‍यादा स्‍टाइलिश सेडान में से एक है. अपने पेट्रोल वर्जन में, सिविक सीवीटी गियरबॉक्स वाले 1.8 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन के साथ आती है. यह इंजन फ्यूल की खपत कम करके बेहतर माइलेज देता है. सिविक का डीजल इंजन 6 स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाले  1.6 लीटर i-DTEC डीजल टर्बो BS6 इंजन से लैस होगा. जो बेहतर ड्राइविंग प्रदर्शन करेगा.


बात मौजूदा BS4 डीजल इंजन वाली सिविक की करें तो इसमें 120 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, लेकिन माना जा रहा है कि BS6 इंजन के साथ आने वाले इंजन की पावर और टॉर्क में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. यह कार अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा माइलेज भी देती है, एक लीटर में यह कार  26.8 km की माइलेज देती है.BS4 डीजल सिविक की कीमत 20.5 लाख रुपये से शुरू होती है. BS6 पेट्रोल वेरिएंट्स Civic की कीमत 17.93 लाख रुपये से शुरू होती है.


हुंडई एलांट्रा से है मुकाबला


होंडा सिविक का सीधा मुकाबला हुंडई एलांट्रा से है, जिसकी कीमत 15.89 लाख रुपये से लेकर 20.39 लाख रुपये के बीच है. एलांट्रा में 2.0-लीटर का BS6 पेट्रोल इंजन दिया है, जो 152hp की  पावर और 192Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ आता है. सेफ्टी के लिए इसमें 6-एयरबैग्स, ABS+EBD, रियर पार्किंग सेंसर्स, वीइकल स्टैबिलिटी कंट्रोल और हिल-स्टार्ट असिस्ट जैसे  फीचर्स मिलते हैं. कार में एंड्राइड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ नया 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है.


यह भी पढ़ें 



एंट्री लेवल सेगमेंट की ये हैं बेस्ट बाइक, कीमत 48 हजार रुपये से शुरू


 

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI