नयी दिल्ली: इसुजु मोटर्स इंडिया ने सोमवार को अपनी वी-क्रॉस और एएमयू-एक्स रेंज वाहनों का भारत में (बीएस-6) वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च किया. इनकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 20.06 लाख रुपये से 35.34 लाख रुपये है.
नये वाहनों की कीमत इस तरह होगी
कंपनी के मुताबिक, हाय-लैंडर के नए वर्जन को भी मार्केट में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 17.04 लाख रुपये है. वहीं, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और टू-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ वी-क्रॉस की कीमत 20.06 लाख रुपये हैं. जबकि मैन्युअल ट्रांसमिशन और फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम की कीमत 21.07 लाख रुपये रखी गई है. फोर-व्हील ड्राइव और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत 24.59 लाख रुपये है.
दूसरी तरफ टू-व्हील ड्राइव और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस कंपनी की एएमयू-एक्स एसयूवी की कीमत 33.37 लाख रुपये तय की गई है जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन समेत फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम के लिए इसकी कीमत 35.34 लाख रुपये रखी गई है.
भारतीय बाजार हमारे लिये अहम है
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर त्सुगु फुकुमुरा ने बताया कि, ‘‘भारतीय बाजार हमारे लिए बेहद अहम है. हम इसुजु की विश्व स्तर पर पेश की जाने वाली सर्वश्रेष्ठ टेक्नॉलिजी और इंजीनियरिंग को भारतीय बाजार में लाना जारी रखेंगे. विश्वसनीय और ईंधन-कुशल और मजबूत वाहन बनाने के लिए इसुजु पूरी दुनिया में मशहूर है और हमारी नई बीएस-छह रेंज इसका प्रमाण है.’’
ये भी पढ़ें.
अब 16 मई तक बंद रहेंगे मारुति सुजुकी के प्लांट्स, कोरोना महामारी के चलते लिया फैसला
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI