BS6 Mahindra Alturas G4 भारत में हुईं लॉन्च, जानें क्या है नई कीमत
Mahindra ने Alturas G4 को BS6 इंजन के साथ पेश किया है लेकिन इंजन के अलावा इसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है
नई दिल्ली: Mahindra ने Alturas G4 को BS6 कम्प्लायंट इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 28.69 लाख रखी है. BS4 मॉडल की तुलना में यह एक लाख रुपये महंगी है. Alturas G4 एक प्रीमियम SUV है जोकि खास ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाई जो लग्जरी और आरामदायक सवारी पसंद करते हैं.
कीमत और इंजन
BS6 Mahindra Alturas G4 के 2WD की कीमत 28.69 लाख रुपये रखी है जबकि इसके Alturas G4 के 4WD वर्जन की कीमत 31.69 लाख रुपये है. ये सभी कीमतें एक्स शो रूम हैं. बात इंजन की करें तो इसमें 2.2 लीटर का 4 सिलिंडर डीजल इंजन लगा है जोकि BS6 के साथ है. यह इंजन 180PS पावर और 420Nm का टॉर्क देता है.
Mahindra XUV500 BS6 हुई लॉन्च
इसी के साथ Mahindra ने नई XUV500 BS6 को लॉन्च किया है. जोकि चार वेरिएंट्स - W5, W7, W9 & W11 (O) में मिलेगी. BS6 इंजन के अलावा कंपनी ने इसमें कोई और बदलाव नहीं किया है. इसके सभी वेरिएंट की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत इस तरह हैं. ग्राहक नई XUV500 BS6 को खरीदने के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 5,000 रुपये की राशि देकर बुक कर सकते हैं.
- Mahindra XUV500 BS6 (W5):20 लाख रुपये
- Mahindra XUV500 BS6 (W7):50 लाख रुपये
- Mahindra XUV500 BS6 (W9):20 लाख रुपये
- Mahindra XUV500 BS6 (W11):70 लाख रुपये
इंजन और पावर
Mahindra की नई XUV500 BS6 में 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन दिया गया है, जोकि 155bhp की पावर और 360Nm का टॉर्क देता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है. लेकिन अभी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन इसमें नहीं दिया गया है, लेकीन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही ऑटोमैटिक वर्जन भी उतार दिया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी नई जनरेशन XUV500 पर भी काम कर रही है जोकि जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकती है. Mahindra ने नई XUV500 BS6 के डिजाइन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है, कंपनी ने सिर्फ इसमें BS6 अपग्रेड इंजन को ही शामिल किया है. बाकी सब कुछ वैसा ही है जैसा इसके BS4 मॉडल में देखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें