Mahindra ने अभी हाल ही में अपनी BS6 Bolero को भारत में लॉन्च किया है, अब इसका इंजन पहले से ज्यादा बेहतर हुआ है. साथ ही कंपनी ने इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट भी किए गए हैं. कीमत की करें तो BS6 Bolero को तीन वेरियंट- B4, B6 और B6(O) में उतारा है. जिनकी कीमत क्रमश: 7.76 लाख, 8.42 लाख और 8.78 लाख रुपये है.


खराब रास्तों पर दमदार सवारी


BS6 Bolero में BS6 कम्प्लायंट वाला 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया है. यह इंजन  75 bhp की पावर और 210 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. यह इंजन काफी पावरफुल है. इस गाड़ी में फ्यूल टैंक कपैसिटी 60-लीटर है. यह एक ऐसी SUV है जो खराब रास्तों में बिना किसी परेशानी के चलती है. इसके सस्पेंशन भारतीय सड़कों के हिसाब से सेट किये हैं. इसलिए गावों और कस्बों में  Bolero को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और इसकी बिक्री भी ज्यादा है.


नए लुक्स


कंपनी ने फेसलिफ्ट बोलेरो के डिजाइन में कुछ बदलाव किये हैं. इसके फ्रंट में रिवाइज्ड बोनट, नए हेडलैम्प, नया बम्पर, नई ग्रिल और नए फॉग लैंप देखने को मिलते हैं. इसके अलावा इसके रियर में नए टेललैम्प और बूट गेट के लिए नया डोर हैंडल भी शामिल किये गये हैं. इसके डिजाइन में काफी नयापन है.


सेफ्टी फीचर्स


महिंद्रा ने नई बोलेरो में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा है. इस गाड़ी में ड्यूल एयरबैग्स, हाई स्पीड अलर्ट, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीटबेल्ट रिमांडर और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स की भरमार है.


इनसे है मुकाबला


Mahindra Bolero को टक्कर देने के लिए फिलहाल तो कोई ऐसी SUV भारत में सीधे तौर पर मौजूद नहीं है, लेकिन यह फ़ोर्स की गुरखा, फोर्ड की इकोस्पोर्ट और मारुति की विटारा ब्रेज़ा को टक्कर देती है. लेकिन इन सबमें भी Bolero की बॉडी कापी स्ट्रॉंग है, लेकिन यह उतनी आरामदायक नहीं है जितनी अन्य SUV गाड़ियां होती हैं.  इसका नया मॉडल अब पहले से बेहतर भी हुआ है.



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI