नई दिल्ली: महिंद्रा टू व्हीलर्स जल्द ही अपनी नई BS6 Mahindra Mojo 300 ABS बाइक लॉन्च करने जा रही है. इसके लिए प्री बुकिंग शुरू कर दी गई है. अगर आप ये बाइक लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो महज पांच हजार रुपये में इसे बुक कर सकते हैं. कंपनी इस बाइक को कई कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी.


इंजन


महिंद्रा मोजो में बीएस4 मॉडल वाला 295cc, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया जाएगा, जो कि अब बीएस6 कम्प्लायंट होगा. फिलहाल अपग्रेटेड इंजन को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिली है, लेकिन माना जा रहा है कि बीएस 6 मॉडल में भी बीएस 4 के बराबर ही इंजन आउटपुट होगा. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा.


डिजाइन


महिंद्रा मोजो के बीएस6 मॉडल के डिजाइन में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. ये बाइक ड्यूल-पॉड क्लस्टर के साथ सिग्नेचर हेडलैम्प काउल, साइड पैनल पर '300 ABS स्टिकर, चौड़े हैंडलबार और लंबी सिंगल-पीस सीट के साथ लॉन्च की जाएगी. बाइक के एक्सटेंडेड टैंक श्राउड पर 'BS6' का बैज दिया जाएगा.


ब्रेकिंग और सस्पेंशन


महिंद्रा मोजो टेलेस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन के साथ बाजार में दस्तक देगी. इस बाइक के फ्रंट में 320 mm और रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. बाइक ड्यूल चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से दिया गया है.


मिलेंगे ये कलर ऑप्शंस


महिंद्रा बीएस6 मोजो कई कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में आएगी. इनमें गार्नेट ब्लैक, रूबी रेड, ब्लैक पर्ल, और रेड ऐगट कलर शामिल हैं. रूबी रेड और रेड ऐगट ड्यूल-टोन, जबकि अन्य दोनों सिंगल टोन कलर हैं. गार्नेट ब्लैक और रूबी रेड कलर ऑप्शन में बाइक के वील्ज पर रेड पिन्स्ट्राइप मिलेगा, जबकि दूसरे दोनों कलर के साथ ब्लैक वील्ज होंगे.


ये भी पढ़ें


Honda City पर पूरे 1.60 लाख रुपये का मिल रहा है डिस्काउंट, ये कंपनियां भी दे रही हैं भारी छूट

हैवी ट्रैफिक में हैंडलिंग और राइडिंग को आसान बना देती हैं ये हल्की बाइक्स, जानिए कीमत और फीचर्स

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI