नई दिल्ली: MG Motor ने भारत में अपनी लोकप्रिय एसयूवी Hector का BS6 पेट्रोल वेरियंट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 12.74 लाख रुपये रखी है जोकि शुरूआती कीमत है. यह कीमत हेक्टर के एंट्री लेवल मॉडल Style की है, जबकि पहले BS4 मॉडल की कीमत 12.48 लाख रुपये थी, यानी अब यह हेक्टर का एंट्री लेवल मॉडल 26,000 रुपये महंगा हो गया है.


वहीं BS6 पेट्रोल इंजन हेक्टर की कीमत 17.44 लाख रुपये है. जबकि हेक्टर के BS4 पेट्रोल इंजन वाले टॉप वेरियंट की कीमत 17.18 लाख रुपये थी, यानी, यह वेरियंट अब 26,000 रुपये महंगा हो गया है.


इंजन की बात करें तो MG हेक्टर  में 1.5 लीटर का टर्बो BS6 पेट्रोल इंजन लगा है जो 143bhp पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. BS4 पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली हेक्टर भी इतना ही पावर और टॉर्क मिलता था. इस इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल या 7 स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है.


ध्यान देने वाली बात यह है कि फिलहाल कंपनी BS4 कंप्लायंट डीजल इंजन से लैस हेक्टर की बिक्री जारी रखेगी. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि, कंपनी अप्रैल से पहले ही डीजल इंजन को भी BS6 में अपग्रेड कर देगी. देश में BS6 नॉर्म्स इस साल एक अप्रैल  से लागू हो रहे हैं. इतना ही नहीं Fiat ने अपना BS6 कंप्लायंट डीजल इंजन पहले ही पेश कर दिया है.


अगर बात हेक्टर के BS4 डीजल इंजन की बात करें तो इसमें Fiat सोर्स्ड 2.0 लीटर डीजल इंजन है, जो 173bhp का पावर और 350Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है. जानकारी के लिए बता दें कि यही इंजन मौजूदा टाटा हैरियर और जीप कंपास को पावर देता है.


Lexus LC500h भारत में लॉन्च, इसकी कीमत और रफ़्तार होश उड़ा देगी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI