नई दिल्ली: एक अप्रैल से देश में सिर्फ BS6 वाहनों की ही बिक्री की जायेगी. लिहाजा हर कंपनी इस बचे हुए समय में अपने BS4 वाहनों का स्टॉक कम करने में लगी है और साथ ही जिन कंपनियों ने अभी तक BS4 वाहनों को BS6 में अपग्रेड नहीं किया है वो भी जल्दी से इन पर काम कर रही हैं. ऐसे में सुजुकी ने अपनी दो बाइक्स को BS6 इंजन के साथ अपग्रेड कर दिया है.


सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने  Gixxer और Gixxer SF को BS6 इंजन के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है. कीमत की बात करें तो  Gixxer के BS6 वेरिएंट की कीमत एक्स शो रूम कीमत 1,11,871 रुपये रखी है जबकि Gixxer SF वेरिएंट की एक्स शो रूम कीमत कीमत 1,21,871 रुपये रखी है.


इसके अलावा Gixxer SF MotoGP एडिशन की कीमत 1,22,900 रुपये रखी गई है. जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस साल ऑटो एक्सपो 2020 में अपने BS6 वाहनों की रेंज को प्रदर्शित किया था.


इंजन की बात करें तो ने  Gixxer और Gixxer SF, दोनों ही बाइक्स में 155cc का इंजन लगा है जो 13.4 bhp की पावर और 13.8 Nm का टॉर्क देता है. लेकिन BS6 इंजन में अपग्रेड होने के बाद इनके टॉर्क और पावर में हल्की सी गिरावट आई है. दोनों बाइक्स 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है. कंपनी ने इन दोनों बाइक्स में नए इंजन और पुराने डिजाइन को एक साथ रखा है.


BS6 Suzuki Burgman Street


सुजुकी ने हाल ही में अपने लोकप्रिय स्कूटर Burgman Street को BS6 इंजन में अपग्रेड करके लॉन्च किया है. कंपनी ने इसमें कुछ नए फीचर्स को शामिल किया है. इस नए स्कूटर की एक्स-शो रूम कीमत 77,990 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है.


नए Burgman Street में 124cc का 4 स्ट्रोक इंजन दिया है और यह सुजुकी ईको परफॉर्मेंस टेक्नॉलजी से लैस है. यह इंजन 8.7PS की पावर और 10Nm टॉर्क जनरेट करता है.


यह भी पढ़े


Hyundai ने दिखाया नई Creta का इंटीरियर, क्या यह पहले से बेहतर है, जानें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI