BS6 Suzuki V-Strom 650 XT जल्द हो सकती है लॉन्च, टूरिंग के लिए है खास
BS6 Suzuki V-Strom 650 XT को भारत में चल रहे लॉकडाउन खत्म होने के बाद लॉन्च किया जा सकता है
नई दिल्ली: सुजुकी मोटरसाइकिल अपनी एडवेंचर टूअर बाइक V-Strom 650 XT को अब BS6 इंजन के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. हाल ही में कंपनी ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर BS6 Suzuki V-Strom 650 XT का टीजर फोटो भी शेयर की है.
BS6 Suzuki V-Strom 650 XT को कब लॉन्च किया जाएगा उस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे भारत में चल रहे लॉकडाउन खत्म होने के बाद लॉन्च कर सकती है. आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में.
इंजन
टीजर के अलावा कंपनी ने BS6 Suzuki V-Strom 650 XT के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन संभावित जानकारी की मानें तो इस बाइक में BS6, 645cc, पैरलल-ट्विन इंजन मिलेगा कंपनी इसके टॉर्क और पावर में बदलाव कर सकती है.वैसे इस बाइक के मौजूदा BS4 मॉडल में 645cc का इंजन लगा है जो 70 bhp की पावर और 62 Nm टॉर्क जनरेट करता है.
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
BS6 Suzuki V-Strom 650 XT में एनालॉग-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अजस्टेबल विंड स्क्रीन, लेवल-3 ट्रैक्शन कंट्रोल और ईजी स्टार्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. इसके अलावा बाइक में ड्यूल-चैनल एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) की भी सुविधा मिलेगी. बाइक के फ्रंट में 310mm ड्यूल-डिस्क ब्रेक और रियर में 260mm डिस्क ब्रेक मिलेंगे. इसके अलावा इसके फ्रंट में 43mm एडजस्टेबल टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में प्रीलोड- एडजस्टेबल मोनो-शॉक सस्पेंशन की सुविधा मिलेगी.
यह एक टूअर बाइक है ऐसे में इसका व्हीलबेस ज्यादा होगा, साथ ही इसके इंजन को इस तरह से tune किया जाएगा ताकि यह हर जगह और हर मौसम में बेहतर प्रदर्शन कर सके.
यह भी पढ़ें