टोयोटा (Toyota) ने अपनी सबसे लोकप्रिय एमपीवी इनोवा क्रिस्टा(Innova Crysta) का BS6 मॉडल भारत में उतार दिया है. BS4 मॉडल के मुकाबले BS6 इंजन वाली इनोवा क्रिस्टा की कीमत में काफी इजाफा भी हुआ है. आइये जानते हैं इसके फीचर्स, कीमत और इंजन के बारे में...


महंगी हुई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा


कीमत की बात करें तो टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के पेट्रोल मॉडल की कीमत 15.36 लाख रुपये से शुरू होती है. जबकि इसके डीजल मॉडल की कीमत 16.14 लाख रुपये से शुरू होती है. इस गाड़ी की बुकिंग शुरू हो चुकी है, देशभर में इसकी डिलिवरी अगले महीने से शुरू हो जाएगी.


जानकारी के लिए बता दें कि BS4 मॉडल की तुलना में BS6 इंजन वाली इनोवा क्रिस्टा की कीमत में 1.30 लाख रुपये तक का इजाफा हुआ है. जी हां, पेट्रोल इंजन वाली इनोवा क्रिस्टा की कीमत में 31 हजार रुपये से 63 हजार रुपये तक का इजाफा हुआ है जबकि इसके डीजल इंजन मॉडल की कीमत में 59 हजार रुपये से 1.3 लाख रुपये तक का इजाफा हुआ है. इतना ही नहीं इनोवा क्रिस्टा टूरिंग स्पोर्ट मॉडल की कीमत में 41 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक का इजाफा हुआ है.


सिर्फ एक BS6 डीजल इंजन मिलेगा इनोवा में


टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा को सिर्फ एक ही BS6 इंजन में उतारा है. इसमें 2.4-लीटर का डीजल इंजन मिलेगा जोकि BS6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है. जानकारी के लिए बता दें कि BS4 मॉडल में मिलने वाले 2.8-लीटर डीजल इंजन को अब इनोवा में बंद कर दिया गया है.


मैन्युअल और ऑटोमैटिक के साथ हैं दोनों इंजन


आपको बता दें कि BS4 मॉडल में 2.4-लीटर वाले डीजल इंजन में सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता था लेकिन अब BS6 इंजन वाली इनोवा में 6-स्पीड ऑटामैटिक गियरबॉक्स का भी विकप्ल दिया है. इसके आलावा इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प मिलते हैं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI