BS6 TVS Radeon की कीमत में हुई बढ़ोतरी, हीरो की इस बाइक को देती है कड़ी टक्कर
BS6 TVS Radeon को खरीदना अब महंगा हो गया है. इस साल अप्रैल में इसका BS6 मॉडल लांच हुआ था.
नई दिल्ली: TVS मोटर ने अपनी एंट्री लेवल मोटरसाइकल Radeon की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है. अब इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 59,742 रुपये से 65,742 रुपये के बीच हो गई है. कंपनी ने इसकी कीमत 750 रुपये बढ़ा दिए हैं. आपको बता दें कि कंपनी ने Radeon का BS6 मॉडल इस साल अप्रैल महीने में लांच किया था.BS4 Radeon की तुलना में इसके BS6 मॉडल में 8,600 रुपये का इजाफा किया गया था. आइये जानते हैं इस बाइक के फीचर्स के बारे में.
TVS की BS6 Radeon एक दमदार बाइक के रूप में मानी जाती है. इसे खास छोटे शहरों और गांवो को ध्यान में रखते हुए बनाया है.इस बाइक में BS6, 109.7 सीसी का ड्यूरा-लाइफ इंजन दिया गया है जो 9.5 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क देता है.यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 69.3 किलोमीटर का माइलेज देती है.
यह बाइक Synchronised Braking Technology (SBT) फीचर से लैस है जिसकी मदद से असरदार ब्रेकिंग मिलती है. बाइक का व्हील ब्रेस 1265mm है और ग्राउंड क्लियरेंस 180mm है.इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन लगे हैं जबकि रियर में 5 स्टेप अडजस्टेबल हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए हैं. इसकी सीट सॉफ्ट और आरामदायक है जिसकी वजह से बाइक पर लम्बी दूरी तय करने पर कोई दिक्कत नहीं होती.
हीरो स्प्लेंडर प्लस से होगा मुकाबला
TVS BS6 Radeon का सीधा मुकाबला, हीरो मोटोकॉर्प की Splendor+ बाइक से होगा. इस बाइक की कीमत 59,600 रुपये से लेकर 63,110 रुपये के बीच है. इंजन की बात करें तो इसमें 100cc का BS6 इंजन लगा है जोकि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है. इसके साथ ही इसमें कंपनी ने इसमें XSens टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया है. यह इंजन 8000 RPM पर 7.91 BHP की पावर और 6000 RPM पर 8.05 NM का टॉर्क देता है. बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स लगा है.
यह भी पढ़ें