TVS Star City Plus हुई लॉन्च, मिलेगा BS6 इंजन और ज्यादा माइलेज
TVS मोटर्स अब लेकर आई है अपनी नई BS6 Star City Plus, जोकि पहले से करीब 15 फीसदी ज्यादा माइलेज देगी
नई दिल्ली: TVS मोटर्स ने अपनी एंट्री लेवल बाइक Star City Plus का मॉडल लॉन्च कर दिया है. खास बात यह है कि बाइक अब BS6 इंजन के साथ आई है. बाइक की बिक्री शुरू हो चुकी है. चलिए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में.
कीमत
नई TVS Star City Plus को दो वेरियंट्स में उतरा गया है, जिसमें मोनोटोन और ड्यूल टोन कलर्स मिलते हैं. इसके मोनोटोन वेरिएंट की कीमत 62,034 रुपये और ड्यूल टोन वेरिएंट की कीमत 62,534 रुपये रखी है. ये सभी कीमतें दिल्ली में एक्स-शो रूम हैं. BS4 वेरियंट के मुकाबले BS6 वेरियंट की कीमत करीब 8,532 रुपये ज्यादा है.
15 फीसदी ज्यादा माइलेज
नई TVS Star City Plus में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक वाला BS6 कंप्लायंट, 109cc का इंजन लगा है जो 8.08bhp की पावर और 8.7Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है. फ्यूल इंजेक्शन तकनीक की वजह से अब बाइक 15 फीसदी ज्यादा माइलेज देगी ऐसा कंपनी का दावा है. बताया जा रहा है कि नया इंजन बेहतर परफॉरमेंस देगा.
नई TVS Star City Plus के फीचर्स
बात फीचर्स की करें तो, इंजन के अलावा बाइक कई बदलाव देखने को मिलते हैं. इस बाइक में अब नया LED हेडलैंप्स दिया है. इसके आलावा नए डिजाइन वाले रियर व्यू मिरर्स, नया डिजिटल एनॉलॉग कंसोल, USB मोबाइल चार्जर और ड्यूल टोन सीट जैसे फीचर्स देखे जा सकते हैं.
लेकिन बाइक के सस्पेंशन में कोई बदलाव नहीं किया है. इसमें मौजूदा टेलीस्कोपिक शॉक अब्जार्बर अपफ्रंट और रियर में 5 स्टेप एडजस्टेबल शॉक अब्जार्बर मिलेंगे. BS6 के साथ बाइक बेहतर हुई है और प्रदूषण पर भी रोक लगेगी. जानकारी के लिए बता दें कि इस साल अप्रैल से देश में सिर्फ BS6 इंजन वाली गाड़ियां ही बेची जायेगी.