BSA Gold Star 650: भारतीय मार्केट में हैवी इंजन वाली बाइक्स का काफी क्रेज देखने को मिलता है. इन हैवी इंजन की बाइक्स में सबसे पहला नाम आता है रॉयल एनफील्ड का जिसे देश के युवाओं द्वारा काफी पसंद किया जाता है. अब बीएसए कंपनी (BSA Company) भी इस सेगमेंट में अपनी एक नई बाइक लॉन्च करने वाली है. जानकारी के अनुसार 15 अगस्त को बीएसए अपनी नई बाइक गोल्ड स्टार 650 (BSA Gold Star 650) को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है. वहीं रॉयल एनफील्ड भी इससे पहले अपनी नई रॉयल एनफील्ड (2024 Royal Enfield Classic 350) क्लासिक 350 को देश में उतारने वाली है.


BSA Gold Star 650: डिजाइन


बीएसए की इस आगामी बाइक का डिजाइन काफी आकर्षित करने वाला होगा. वहीं इस बाइक को कंपनी रेट्रो डिजाइन के साथ बाजार में उतारने वाली है. इस बाइक को देख कर इस बाइक को 1990 के समय की बाइक कहा जा सकता है लेकिन इस बाइक के इलेक्ट्रिकल एलिमेंट्स को काफी अपडेट किया गया है.


BSA Gold Star 650: फीचर्स


अब इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो बीएसए की इस नई बाइक में LCD डिस्प्ले के साथ स्लिपर क्लच और USB चार्जर देखने को मिल जाएगा. इसके अलावा बाइक में डुअल चैनल एबीएस के साथ LED टेललैंप भी मौजूद रहेगा. इतना ही नहीं बाइक मे ऑल-एलईडी लाइटिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.


BSA Gold Star 650: इंजन


बीएसए गोल्ड स्टार बाइक को कंपनी 652 सीसी वाले सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ बाजार में उतारने वाली है. ये इंजन 44.27 बीएचपी की मैक्स पावर के साथ 55 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करेगा. साथ ही इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ भी कनेक्ट किया जाएगा. वहीं बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन मिलेगा तो वहीं बैक में इसमें 5-स्टेप प्री-लोड एडजस्टमेंट वाला ट्विन शॉक्स दिया जाएगा. वहीं इसमें फ्रंट और बैक में डिस्क ब्रेक भी देखने को मिलेंगे.


BSA Gold Star 650: कीमत


बीएसए की इस नई बाइक कि कीमतों से फिलहाल पर्दा नहीं उठाया गया है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस बाइक को करीब 3 लाख रुपये तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में बाजार में उतार सकती है. वहीं बाजार में यह बाइक रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield 650cc Bikes) की 650 सीसी बाइक्स को कड़ी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.


यह भी पढ़ें:


New TVS Jupiter: टीवीेएस जल्द लॉन्च कर सकता है अपना नया स्कूटर, जानें क्या मिलेगा नया


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI