British Brand Bike in India: महिंद्रा ग्रुप की सहायक कंपनी क्लासिक लेजन्ड्स (Classic Legends) भारतीय बाजार में BSA ब्रांड को वापस लाने की तैयारी में है. बीएसए गोल्ड स्टार 650 (BSA Gold Star 650) इसी साल 15 अगस्त को लॉन्च होने जा रही है. कंपनी ने इस बाइक को लेकर नया टीजर भी शेयर किया है. इस टीजर में ब्रिटिश ब्रांड ने भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी बाइक उतारने की पेशकश की है.


ब्रिटिश ब्रांड ने शेयर किया टीजर


ब्रिटिश ब्रांड क्लासिक लेजन्ड्स ने बीएसए गोल्ड स्टार 650 के टीजर को शेयर कर दिया है. इसमें कंपनी ने कहा कि अपने कलेंडर में 15 अगस्त की तारीख को मार्क कर लें. क्लासिक लेजेंड्स कुछ बड़ा, बोल्ड और ऑथेंटिकली ब्रिटिश ब्रांड लेकर आने वाली है. दुनिया के सबसे बड़े मोटरसाइकिल निर्माता के साथ जुड़ने के लिए तैयार हो जाइए.




BSA गोल्ड स्टार 650 की राइवल बाइक


बीएसए गोल्ड स्टार 650 को रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 कड़ी टक्कर दे सकती है. BSA गोल्ड स्टार 650 को क्लासी लुक देने के लिए कई क्रोम का इस्तेमाल किया गया है. वहीं इस बाइक में एलीमेंट्स जैसे कि फ्यूल टैंक डिजाइन और फेंडर्स को इसके पिछले मॉडल्स से लिया गया है. ब्रिटिश ऑटोमेकर में BSA एक क्लासिक ब्रांड है और अब ये भारतीय बाजार में आने के लिए तैयार है.


कैसा होगा दमदार बाइक का इंजन?


BSA की इस बाइक में 652 cc, लिक्विड-कूल्ड, 4-वॉल्व के साथ सिंगल-सिलेंडर मोटर, ट्विन स्पार्ट प्लग्स का इंजन मिलने वाला है. इस इंजन से 45 bhp की पावर और 55 Nm का टॉर्क जेनरेट होगा. साथ ही 5-स्पीड गियर बॉक्स का फीचर भी मिलने वाला है.


ब्रिटिश ब्रांड की इस बाइक में स्पोक्ड रिम्स मोटरसाइकिल के क्लासिक लुक से मैच कराने के लिए लगाया गया है. इस बाइक में ब्रेक्स के लिए सिंगल 320 mm फ्लोटिंग डिस्क, Brembo ट्विन-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर, फ्रंट में ABS और एक सिंगल 255 mm डिस्क को लगाया गया है. इस बाइक का वजन करीब 213 किलोग्राम है. 


ब्रिटिश ब्रांड की बाइक की कीमत


बीएसए गोल्ड स्टार 650 की कीमत इस बाइक की राइवल मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड की रेंज में ही हो सकती है. इस बाइक की कीमत 3 लाख रुपये के करीब रहने का अनुमान है. BSA से उम्मीद कर सकते हैं कि और भी कई बाइक्स भारतीय बाजार में लाई जाएंगी और भारत के लोग इन बाइक्स को पसंद भी करेंगे.


ये भी पढ़ें


Cars Under 12 Lakh: सनरूफ वाली कार खरीदें और लॉन्ग ड्राइव का लें मजा, 12 लाख रुपये में मिल रही शानदार गाड़ियां


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI