BSA Gold Star vs Royal Enfield Interceptor: ब्रिटिश ऑटोमेकर BSA ने अपनी रॉयल बाइक गोल्ड स्टार 650 को 15 अगस्त के दिन भारत में लॉन्च किया. वैसे तो यह बाइक साल 2021 से ग्लोबल मार्केट में है, लेकिन भारत में इसे अब लॉन्च किया गया है. अगर बीएसए की इस बाइक के राइवल की बात की जाए तो  रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 से इसकी टक्कर देखने को मिलने वाली है. 


गोल्ड स्टार 650 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपये रखी गई है. इस मोटरसाइकिल की टॉप-एंड मॉडल की कीमत 3.35 लाख रुपये तक जाती है. इसके अलावा रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 का बेस मॉडल 3 लाख 3 हजार रुपये में मार्केट में मौजूद है.  इंटरसेप्टर 650 के टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 3.31 लाख रुपये है.


दोनों बाइक का डिजाइन और फीचर्स


दोनों बाइक के डिजाइन की बात करें तो बीएसए और रॉयल एनफील्ड दोनों ही बाइक रेट्रो डिजाइन में आती हैं. गोल्ड स्टार के डिजाइन में आपको क्लासिक लुक देखने को मिलेगा तो वहीं इंटरसेप्टर 650 रोडस्टर डिजाइन के साथ मार्केट में मौजूद है. रॉयल एनफील्ड बाइक में एलईडी हेडलैम्प लगाए गए हैं और साथ ही पहियों को अलॉय व्हील्स से बदला गया है.


दोनों बाइक के इंजन में अंतर


बीएसए गोल्ड स्टार 650 में 652 cc, लिक्विड-कूल्ड, DOHC, 4-वॉल्व इंजन लगा है. इस बाइक में लगे इंजन से 6,000 rpm पर 45hp की पावर मिलती है और 4,000 rpm पर 55 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है.


रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 में 648 cc, पैरेलल-ट्विन, 4-स्ट्रोक, सिंगल ओवरहेड कैम, एयर/ऑयल-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है. इस इंजन से 7,150 rpm पर 47 bhp की पावर मिलती है और 5,250 rpm पर 52 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. 


गोल्ड स्टार में इंजन के साथ 5-स्पीड ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है. गोल्ड स्टार 650 में फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर दी गई है. वहीं रॉयल इनफिल्ड बाइक के इंजन के साथ में 6-स्पीड ट्रांसमिशन जुड़ा है. ये बाइक 13.7 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी के साथ बाजार में मिल रही है.


यह भी पढ़ें:-


हुंडई की ये कार मिल रही 1.71 लाख रुपये सस्ती, इन ग्राहकों को मिलेगी GST फ्री, यहां जानें डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI