Bset Compact SUVs: लेनी है एसयूवी कार तो 10 लाख रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं ये शानदार मॉडल्स
Maruti Brezza: मारुति सुजुकी ने अपनी ब्रेजा को ने हाल ही में देश में लॉन्च किया है और इसकी खूब बिक्री होती है. यह कार कुल 4 ट्रिम्स में उपलब्ध है. इस कार में एक 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है.
Compact SUVs: देश में कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की मांग बहुत अधिक है, क्योंकि इनकी कीमत कम होने के साथ साथ इनमें एसयूवी जैसी क्षमता और फीचर्स मिलते हैं. इस सेगमेंट में बढ़ती डिमांड को देखते हुए अधिकतर कार कम्पनियां इस सेगमेंट की ओर अपना अधिक फोकस कर रही हैं. अगर आप भी इस सेगमेंट की कोई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे ही सबसे पॉपुलर मॉडल्स के बारे में जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से कम है.
हुंडई वेन्यू
हुंडई की वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी के सेगमेंट में काफी लोकप्रिय है. अभी कुछ समय पहले ही इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च हुआ है. इस कार के बाजार में E, S, S+/S(O), SX and SX(O) जैसे पांच ट्रिम्स उपलब्ध हैं. इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 83 PS की पावर और 114 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस कार में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.53 लाख रुपये से 12.72 लाख रुपये के बीच है.
टाटा नेक्सन
टाटा नेक्सन देश की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है. यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. इसके कुल 8 वेरिएंट्स बाजार में उपलब्ध हैं. इस कार में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन के दो विकल्प मिलते हैं. इस कार में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. यह गाड़ी देश में 7.70 लाख रुपये से लेकर 14.18 लाख रुपये तक की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है.
मारूति ब्रेज़्जा
मारुति सुजुकी ने अपनी ब्रेजा को ने हाल ही में देश में लॉन्च किया है और इसकी खूब बिक्री होती है. यह कार कुल 4 ट्रिम्स में उपलब्ध है. इस कार में एक 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 103 PS की पावर और 137 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से 13.96 लाख रुपये के बीच है.