Affordable Bikes: देश में हमेशा से ही दोपहिया वाहनों की भारी डिमांड रही है, लेकिन इसमें भी कई अलग अलग सेगमेंट बाजार में मौजूद है और 125cc सेगमेंट सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले श्रेणियों में से एक है. इस सेगमेंट में ढेर सारे मॉडल्स मौजूद हैं. 125 सीसी की बाइक में भरपूर पॉवर तो मिलता ही है, साथ ही ये लुक्स के मामले में भी शानदार होती हैं और इनकी कीमत भी बहुत अधिक नहीं होती है. यदि आप भी एक शानदार लुक वाली एक 125cc वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ मॉडल्स के बारे में बताने वाले हैं. 


टीवीएस राइडर 125


टीवीएस की इस बाइक में आगे की तरफ क्रॉस-स्टाइल एलईडी डीआरएल के साथ एंगुलर ऑल-एलईडी हेडलैंप दिया गया है. साथ ही इसके फ्यूल टैंक को भी एक मस्कुलर डिजाइन दिया गया है. इसका माइलेज भी काफी शानदार है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत करीब 90 हजार रुपये है. 


बजाज पल्सर 125 कार्बन फाइबर एडिशन


बजाज पल्सर सीरीज की इस नई बाइक का लुक भी काफी शानदार है, जो कंपनी के इस सीरीज की पहचान है. पल्सर 125 कार्बन फाइबर एडिशन के सिंगल सीट वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 89,254 रुपये है, जबकि इसके स्प्लीट सीट वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 91,642 रुपये है. यह बाइक ब्लू और रेड जैसे दो कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है.  


हीरो ग्लैमर एक्सटेक 


हीरो मोटोकॉर्प के Glamour Xtec बाइक की बाजार में काफी डिमांड है. इस बाइक साइड-स्टैंड विज़ुअल इंडिकेशन के साथ साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं. साथ ही इसमें एक बैंक-एंगल-सेंसर भी मिलता है, जिससे यदि यह बाइक गिरती है तो इसका इंजन अपने आप ही बंद हो जाता है. इस बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत करीब 84 हजार रुपये है.


यह भी पढ़ें :- जबरदस्त रेंज के साथ मौजूद हैं ये इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI