Budget 2022 से कार, बाइक और स्कूटर खरीदना सस्ता होगा या महंगा? यहां समझें
Budget 2022 For Automotive Sector: नए इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने के लिए प्रोत्साहन, टैक्स कटौती और संशोधित शुल्क संरचना जैसी प्रमुख चीजों में लगभग कोई बदलाव नहीं किया गया है.
![Budget 2022 से कार, बाइक और स्कूटर खरीदना सस्ता होगा या महंगा? यहां समझें Budget 2022 car bike scooter price update new policy for Electric Vehicle Budget 2022 से कार, बाइक और स्कूटर खरीदना सस्ता होगा या महंगा? यहां समझें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/01/a6e93e9c132349bd298b0ef7eb96d05c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Budget 2022 Effect On Car, Bike & Scooter Price: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट 2022 पेश किया. अपने बजट 2022 भाषण में उन्होंने कई घोषणाएं कीं लेकिन ऑटोमोटिव उद्योग की सभी उम्मीदें पर यह घोषणाएं पूरा नहीं कर पाईं. नए इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने के लिए प्रोत्साहन, टैक्स कटौती और संशोधित शुल्क संरचना जैसी प्रमुख चीजों में लगभग कोई बदलाव नहीं किया गया है. साथ ही, ऑटो उद्योग को बढ़ती इनपुट लागत से उबरने में मदद करने के लिए कोई बड़ी घोषणा नहीं की गई.
Car, Bike & Scooter की कीमत घटने के कोई संकेत नहीं
यह बहुत कम संभावना है कि कार, बाइक, स्कूटर की कीमत सस्ती हो जाएगी. इसके बजाय, वाहन निर्माताओं पर निरंतर दबाव के परिणामस्वरूप लघु से मध्यम अवधि में लागत में बढ़ोतरी हो सकती है और अगर यह होता है तो बहुत हद तक संभावना है कि ग्राहकों पर इसका असर पड़ेगा. लोगों को बढ़ी हुई कीमतों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, आपको बता दें कि कई वाहन निर्माताओं ने जनवरी में भी अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाईं हैं.
ये भी पढ़ें : Electric Vehicle खरीदने पर ऐसे पाएं बड़ी छूट, जानें क्या है FAME-II सब्सिडी
नई बैटरी स्वैप पॉलिसी
बजट में भले ही नए इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने के लिए प्रोत्साहन, टैक्स कटौती और संशोधित शुल्क संरचना को बिना बदलाव किए छोड़ दिया गया लेकिन लोगों की एक बड़ी समस्या को इस बजट में जगह दी गई है. दरअसल, बड़ी संख्या में लोग इलेक्ट्रिक वाहन से इसलिए बचते थे क्योंकि उन्हें उसकी बैटरी को लेकर चिंता रहती थी. ऐसे में सरकार ने इस बजट में नई बैटरी स्वैप पॉलिसी का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें : Petrol से मिलेगा छुटकारा! इन कारों में CNG और LPG किट लगवाने को मिली मंजूरी, ये रही जरूरी बातें
इसे भारत में ईवी अपनाने को बढ़ावा भी मिलेगा. इसके साथ ही वाहन निर्माताओं और ईवी चार्जिंग इंफ्रा प्लेयर्स को भी इस पॉलिसी से फायदा मिलेगा. इस बैटरी स्वैपिंग नीति के तहत, सरकार निजी कंपनियों को बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन और प्रौद्योगिकी स्थापित करने की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)