Import Duty on Luxury Cars: अब भारत में लग्जरी से लग्जरी गाड़ी खरीदना हुआ सस्ता! घट गई इम्पोर्ट ड्यूटी
Import Duty on Luxury Cars: सरकार ने महंगी और लग्जरी कारों को खरीदने पर ग्राहकों को राहत दी है. यह राहत उन कारों पर होगी, जिनकी कीमत 40 हजार अमेरिकी डॉलर (35 लाख रुपये) से ज्यादा होगी.

Government Cuts Import Duty on Luxury Cars: इस साल के बजट में कई अहम चीजें हुईं, जिनमें से 12 लाख तक की इनकम को टैक्स फ्री करना हो या फिर गाड़ियों पर इम्पोर्ट टैक्स को घटाना हो. अब विदेशी बाजार से आने वाली महंगी कार को खरीदना सस्ता हो गया है. दरअसल, सरकार ने देश में इम्पोर्ट की जाने वाली कस्टम ड्यूटी को घटाकर 125 फीसदी से 70 फीसदी कर दिया है. वहीं मोटरसाइकिल पर यह ड्यूटी 50 फीसदी से घटाकर 30 से 40 फीसदी हो गई है. आइए इसे डिटेल में समझते हैं.
सरकार ने सेम-नॉक्ड डाउन किट पर इम्पोर्ट ड्यूटी 25 परसेंट से कम करके 20 परसेंट कर दी है. इसके अलावा कम्पलीटली नॉक्ड डाउन (CKD) यूनिट्स पर अब 15 फीसदी नहीं बल्कि 10 फीसदी टैक्स लिया जाएगा. बजट में सरकार ने महंगी और लग्जरी कारों को खरीदने पर भी ग्राहकों को राहत दी है. यह राहत उन कारों पर होगी, जिनकी कीमत 40 हजार अमेरिकी डॉलर (35 लाख रुपये) से ज्यादा होगी.
कारों पर बीसीडी को 125 फीसदी से 70 फीसदी किया गया
पहले इन कारों पर बीसीडी 125 फीसदी ली जाती थी, जिसे घटाकर अब 70 फीसदी कर दिया गया है. इन कारों के इम्पोर्ट को सोशल वेलफेयर सरचार्ज से छूट दी गई थी, जो 10 फीसदी थी. सरकार ने उन मोटरसाइकिल पर जिनमें 1600cc से कम का इंजन लगा है और जिन्हें विदेशों में तैयार किया गया है, उन मोटरसाइकिल पर टैक्स को 50 फीसदी से 40 फीसदी कर दिया है.
इन टैक्स को भी किया गया कम
इसके अलावा जिन मोटरसाइकिल के इंजन विदेश में बनकर तैयार किए गए हैं, लेकिन बाइक के बाकी पार्ट्स को भारत में असेंबल किया जाता है. इन मोटरसाइकिल के टैक्स को 25 फीसदी से 20 फीसदी कर दिया है. इसके साथ ही 1600 सीसी की रेंज वाली वो मोटरसाइकिल जिनके सभी पार्ट्स बाहर से आते हैं, लेकिन बाइक को भारत में असेंबल किया जाता है. इन बाइक्स पर टैक्स को 15 फीसदी से 10 फीसदी कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें:-
दिल्ली से गुजरात बिना रुके पहुंचाएगी ये कार, एक बार टंकी फुल कराने पर नहीं डलवाना पड़ेगा पेट्रोल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
