Budget Diesel Cars: कम बजट में चाहिए डीजल कार, तो ये मॉडल्स हो सकते हैं आपके लिए बेहतर विकल्प
Best Diesel Cars Under 10 Lakh: अगर आप एक बढ़िया डीजल कार की तलाश मे हैं तो आज हम आपको कुछ बेहतरीन मॉडल्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें से किसी एक विकल्प का चुनाव कर सकते हैं, देखिए पूरी लिस्ट.
![Budget Diesel Cars: कम बजट में चाहिए डीजल कार, तो ये मॉडल्स हो सकते हैं आपके लिए बेहतर विकल्प Budget Diesel Cars See the list of some diesel cars which comes under 10 lakh rupees price Budget Diesel Cars: कम बजट में चाहिए डीजल कार, तो ये मॉडल्स हो सकते हैं आपके लिए बेहतर विकल्प](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/10/10f4b43d6c64f7df5895e552c3de27cb1683714168124456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Diesel Cars Under 10 Lakh: भारत में डीजल कारों की लोकप्रियता बहुत अधिक है, क्योंकि इसमें अधिक माइलेज और अधिक टॉर्क जैसी सुविधाएं मिलती हैं. हालांकि पिछले कुछ वर्षों में पर्यावरण की बिगड़ती स्थिति और हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता के कारण इनकी बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. लेकिन अब भी बाजार में ऐसी कई कारें मौजूद हैं, जो किफायती दामों में डीजल इंजन के साथ मौजूद हैं.
टाटा अल्ट्रोज़ डीजल
टाटा अल्ट्रोज फिलहाल भारत में सबसे सस्ती डीजल कार है. इसमें 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है, जो 88 बीएचपी की पॉवर और 200 एनएम का टार्क जेनरेट करता है. इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 8.15 लाख रुपये से शुरू होती है.
महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो
महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो, 7-सीटर लेआउट में डीजल इंजन के साथ मौजूद हैं. इन दोनों कारों में एक समान 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. हालांकि दोनों में पॉवर और टॉर्क के आंकड़े अलग अलग हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 9.62 लाख रुपये से शुरू होती है.
महिंद्रा XUV300 डीजल
महिंद्रा एक्सयूवी 300 में एक 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है. यह इंजन 115 bhp की पॉवर और 300 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड एएमटी के विकल्प के साथ जोड़ा गया है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 9.90 लाख रुपये है.
किआ सोनेट डीजल
किआ सोनेट ढेर सारे फीचर्स के साथ एक 1.5-लीटर डीजल इंजन से लैस है, जो 113 बीएचपी की पॉवर और 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे iMT और 6-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. इस कार की एक्स शोरूम कीमतें 9.95 लाख रुपये से शुरू होती है.
टाटा नेक्सन डीजल
टाटा नेक्सन डीजल की एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है. इसमें एक 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है, जो 113 bhp की पॉवर और 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड एमटी और एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.
यह भी पढ़ें :- चाहिए ज्यादा माइलेज वाली कार, तो इन 5 मॉडल्स पर कर सकते हैं विचार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)