Bugatti Mistral Car: बुगाटी मिस्ट्रल (Bugatti Mistral) एक ऐसी कार है जिसे दुनिया भर में कारों के शौकीन कई लोग खरीदना चाहते हैं. लेकिन अब चाहकर भी नहीं खरीद पाएंगे. बावजूद इसके कि अभी तक इस कार की डिलीवरी भी शुरू नहीं हुई है. सोच में पड़ गए न आप? जी हां, अभी कंपनी ने इस कार के एक भी यूनिट की डिलीवरी नहीं की है और इस कार के सभी यूनिट बुक हो चुके हैं. आखिर इस कार में ऐसा क्या खास है? आगे हम इसकी खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं.
शानदार लुक
ये कार लुक और डिजायन के मामले में इतनी शानदार है, कि जो इस कार की तस्वीर देखता है देखता ही रह जाता है. सोचिये जब ये कार किसी के सामने होगी, तो ये कार के शौकीनों को कितना आकर्षित करेगी. लेकिन कंपनी इस कार के सीमित मॉडल ही बनाएगी और ये कार दुनिया के कुछ खास लोगों के गैराज की ही शोभा बढ़ाएगी.
कैसा होगा इंजन?
ये कार W16 इंजन के साथ आएगी. ये इंजन जबरदस्त पावर देने में सक्षम है, जो इस कार को लगभग 1600bhp की पावर देगा है. वहीं इस इंजन की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये कार पालक झपकते ही 420 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है.
2024 में होगी डिलीवरी
कंपनी अपनी इस कार के केवल 99 यूनिट्स ही बनाएगी. यही वजह है कि ज्यादातर कार के शौकीन इस कार को लेना चाहते हैं, लेकिन अब ये संभव नहीं है. क्योंकि इस कार के सभी यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है जिनकी डिलीवरी कंपनी 2024 से देना शुरू करेगी.
अन्य विकल्प
बेशक ये कार शानदार और लिमिटेड विकल्प में है लेकिन, मार्केट में इसे टक्कर देने के लिए अन्य विकल्प भी मौजूद हैं. इन शानदार लग्जरी कारों में लेम्बोर्गिनी, बेंटले एस्टन मार्टिन और पोर्शे जैसी स्पोर्ट्स कारें मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें- टाटा की हैरियर, सफारी और नेक्सन के डार्क रेड एडिशन का टीजर हुआ जारी, अगले महीने हो सकती हैं लॉन्च
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI