Kalki 2898 AD में Bujji चलाते दिखेंगे एक्टर प्रभास, आनंद महिंद्रा भी कर चुके हैं सवारी
Bujji car in Kalki 2898 AD: फिल्म कल्कि 2898 AD में एक वजनदार कार नजर आने वाली है. फिल्म की रिलीज से पहले ही ये कार सुर्खियों में छा गई है. इस कार का वजन 6000 किलोग्राम है.
Bujji drive by Prabhas: कल्कि 2898 ई (Kalki 2898 AD) जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म को नाग अश्विन ने डायरेक्ट किया है. वहीं इस फिल्म में एक ऐसी कार नजर आने वाली है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस कार का नाम बुज्जी (Bujji) है. इस कार को फिल्म के निर्माता और महिंद्रा ऑटोमेकर ने साथ मिलकर डिजाइन किया है.
आनंद महिंद्रा ने चलाई Bujji
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा खुद इस कार में बैठकर ड्राइविंग का मजा ले चुके हैं. उन्होंने कल्कि फिल्म में इस्तेमाल होने वाली इस मोस्ट यूनिक कार की तारीफ भी की थी. आनंद महिंद्रा के इस कार को चलाने का एक वीडियो भी सामने आया था. वहीं फिल्म में प्रभास इस कार को चलाते नजर आएंगे.
क्यों है Bujji की चर्चा?
Kalki 2898 AD में ये कार नजर आने वाली है. ये एक सिंगल सीटर कार है, जिससे केवल ड्राइवर ही बैठ सकता है. अगर इस कार के टायरों की बात की जाए, तो बुज्जी में 34.5-इंच के व्हील लगे हैं, जो किसी भी साधारण कार के टायरों से दोगुने बड़े हैं. वहीं इस कार वजन 6 टन यानि 6000 किलोग्राम है. एक्टर प्रभास इस 6000 किलोग्राम की कार को फिल्म में चलाने वाले हैं.
इस कार के डिजाइन को देखने से लगता है कि जिस ड्रीम कार के बारे में लोग सोचते हैं, उसे हकीकत में सामने ला दिया गया है. ये कार खासतौर पर नाग अश्विन की फिल्म कल्कि 2898 AD के लिए ही तैयार की गई है.
View this post on Instagram
कब होगी कल्कि 2898 AD रिलीज?
नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में एक्टर प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दीपिका पादुकोण भी हैं. इस फिल्म के पोस्टर पर भी इस कार को दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें
Car Safety Tips: बारिश से पहले अपनी कार के लिए खरीदें छाता, 1000 रुपये में बच जाएगी लाखों की कार