Bujji Super Car: सुपरस्टार प्रभास की लेटेस्ट फिल्म Kalki 2898 AD देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. रिलीज के साथ ही इस फिल्म की देशभर में काफी चर्चा हो रही है. वहीं इस फिल्म में एक सुपरकार का इस्तेमाल किया गया है जिसे सुपरस्टार प्रभास ने चलाया है. वहीं इस फिल्म के साथ ही इसमें यूज हुई सुपरकार की भी काफी चर्चा हो रही है. दरअसल इस सुपरकार का नाम बुज्जी है जो एक एआई संचालित कार है. वहीं फिल्म में यह कार प्रभास के मित्र के रूप में दिखाई गई है.  


दमदार बैटरी पैक


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म में भले ही इस कार को भविष्य की कल्पना के रूप में दिखाया गया हो लेकिन असल में इस कार को चर्चित कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने तैयार किया है. इस सुपरकार को कंपनी ने कोयंबटूर में जयम मोटर्स के साथ साझेदारी में बनाया है. जानकारी के अनुसार इस सुपरकार का वजन करीब 6 टन है.


इतना ही नहीं इस सुपरकार में 47kWh की दमदार बैटरी दी गई है. इसे एक इलेक्ट्रिक मोटर से कनेक्ट किया गया है. ये मोटर 126bhp की पॉवर के साथ ही 9800Nm का टॉर्क प्रड्यूस करता है. वहीं इसका डिजाइन एक रेसिंग कार के तर्ज पर है जो युवाओं को काफी आकर्षित करता है. डॉयमेंशन पर नज़र डालें तो इस सुपरकार की लंबाई 6075mm, ऊंचाई 2186mm और चौड़ाई 3380mm है.


गजब की है तीन पहियों की सुपरकार


बुज्जी में इस्तेमाल किए गए पहिए भी काफी अत्याधुनिक है. इस कार में तीन पहिए दिए गए हैं जिसमें दो आगे और एक पीछे है. तीन पहियों की मदद से यह कार आसानी से मुड़ने और तेज गति से दौड़ लगाने में सक्षम है. वहीं पहियों को गोलाकार में तैयार किया गया है जिसकी मदद से कार 360 डिग्री में मुड़ सकती है. इतना ही नहीं इस सुपरकार में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी AI का भी यूज किया गया है जो इसे सबसे अलग बनाता है.


यह भी पढ़ें: MG Cloud EV: 460 किमी की रेंज के साथ दस्तक देगी नई इलेक्ट्रिक कार, कीमत होगी 20 लाख से भी कम, जानें डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI